कसौटी जिंदगी की 2: नहीं बदलेगी स्टार कास्ट लेकिन इस चीज में होगा बड़ा बदलाव

दिव्य दृष्टि को अगले महीने से ऑफ एयर कर दिया जाएगा. खबर ये भी है कि अपकमिंग शो दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ को भी अगले हफ्ते से शनिवार से पर्दे पर प्रसारित किया जा सकता है.

Advertisement
कसौटी जिंदगी की 2 का पोस्टर कसौटी जिंदगी की 2 का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

चर्चित टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की 2' टीआरपी के चार्ट में लगातार ऊपर बना रहता है. शो में आने वाले ट्विस्ट और टर्न दर्शकों का इसमें रुझान बनाए रखते हैं. पिछले कुछ दिनों से शो को लेकर बड़े बदलाव किए जाने की बातें सोशल मीडिया पर लिखी जा रही थीं लेकिन आपको बता दें कि इस शो के दर्शकों को परेशान करने जैसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है. बल्कि शो के फैन्स के लिए एक गुड न्यज सामने आई है.

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो को हफ्ते में 5 दिन की बजाए अब हफ्ते में 6 दिन प्रसारित किए जाने को लेकर विचार किया जा रहा है. मेकर्स शो से आने वाली अच्छी टीआरपी के चलते इस बारे में सोच रहे हैं. IWMBuzz की एक रिपोर्ट के मुताबिक एकता कपूर के इस शो स्टार प्लस के शो दिव्य दृष्टि के ऑफ एयर होने के चलते ये बड़ा मौका मिला है. इस शो को वीकेंड में यानि शनिवार और रविवार को प्रसारित किया जाता था.

Thappad First Look Poster: पहले ही लुक में तापसी ने खाया थप्पड़, देखें

Jayeshbhai Jordaar: रणवीर सिंह की मां बनेंगी रत्ना पाठक, एक्ट्रेस ने की पुष्ट‍ि

ये शो भी हो सकता है टेलीकास्ट

दिव्य दृष्टि को अगले महीने से ऑफ एयर कर दिया जाएगा. खबर ये भी है कि अपकमिंग शो 'दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ' को भी अगले हफ्ते से शनिवार से पर्दे पर प्रसारित किया जा सकता है. शो के लेटेस्ट डेवलपमेंट की बात करें तो कोमोलिका जो प्रेरणा की जान लेने में नाकमयाब रही हैं वो टॉन्ट मारते हुए कहती हैं कि जिस दिन प्रेरणा मर जाएगी उस दिन वो चैन की सांस लेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement