कसौटी जिंदगी की 2 से खत्म होगा प्रेरणा का कैरेक्टर? एकता ने दिया जवाब

बता दें कि मेकर्स लीप की प्लानिंग कर रहे हैं. इसी के साथ शो में नए कैरेक्टर्स की एंट्री होगी. इसके अलावा मिस्टर बजाज भी शो में वापसी करेंगे.   

Advertisement
एकता कपूर एकता कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

कसौटी जिंदगी की 2 में पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस मैन लीड में नजर आने वाले हैं. इन दिनों आ रहे नए ट्विस्ट के चलते शो फैंस की पहली पसंद बना हुआ है. शो में अब तक का सबसे बड़ा मोड़ आने वाला है. शो में अनुराग प्रेरणा का खून करने वाला है. शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं. लेकिन क्या इस नए ट्विस्ट के बाद शो से प्रेरणा का कैरेक्टर खत्म हो जाएगा? शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इस पर रिएक्ट किया है.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में एकता ने ये कंफर्म करते हुए कहा कि हां ऐसा होगा. शो में प्यार के डार्क साइड को दिखाया जाएगा. अनुराग और प्रेरणा छोटे पर्दे से सबसे ज्यादा पसंद की गई जोड़ियों में से हैं, लेकिन अब फैंस धोखा देखेंगे.

बता दें कि मेकर्स शो में लीप की प्लानिंग कर रहे हैं. इसी के साथ शो में नए कैरेक्टर्स की एंट्री होगी. इसके अलावा मिस्टर बजाज भी शो में वापसी करेंगे.  

अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रेरणा को लेबर पेन होगा. अनुराग उसे हॉस्पिटल लेकर जाएगा. लेकिन शो में अचानक से ट्विस्ट आएगा कि अनुराग ने प्रेरणा को मार दिया. बता दें कि अनुराग अपनी याददाश्त खो चुका है और उसे याद नहीं है कि प्रेरणा उसके बच्चे की मां बनने वाली है.  

Advertisement

फातिमा को आया था सपना

बता दें कि कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस फातिमा सना शेख को एक सपना आया था. उन्होंने पोस्ट लिखकर इसके बारे में बताया था लेकिन फिर बाद में उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया था. फातिमा ने पोस्ट में लिखा था- 'पिछली रात मैंने अजीब सपना देखा, जो कि किसी बुरे सपने से कम न था. सपना टीवी शो कसौटी जिंदगी की 2 से रिलेटेड था, जो कि मेरा फेवरेट शो है. मैंने देखा कि अनुराग ने प्रेरणा को मार दिया है. हां, और कोई नहीं अनुराग ने प्रेरणा को जान से मार दिया है. उम्मीद करती हूं कि ये कभी न हो.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement