'कसम तेरे प्यार की' फेम कृतिका सेंगर ने ऐसे मनाया बर्थ-डे, Video

टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने मंगलवार को अपना 32 वां जन्मदिन मनाया.

Advertisement
अपने पति निकितिन के साथ कृतिका सेंगर अपने पति निकितिन के साथ कृतिका सेंगर

महेन्द्र गुप्ता

  • दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने मंगलवार को अपना 32 वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने इस खास मौके का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. कृतिका 'झांसी की रानी', 'पुनर्विवाह', 'एक वीर की अरदास... वीरा' जैसे शो में नजर आ चुकी हैं.

कृतिका ने अपने बर्थडे सेलेब्रेशन के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "मेरे बर्थडे को इतना खास बनाने के लिए आप सभी का शुक्रिया. दिल से जुड़े उन सभी का शुक्र‍िया, जिन्होंने मुझे शुभकामनाएं और आशीष दिया. मैंने आपका भेजा हर एक मैसेज पढ़ा है. और ये मेरे चेहरे पर मुस्कान लाया. एक बार फिर शुक्रिया." कृतिका द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को 28 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Advertisement

कृतिका ने 2014 में निकितिन धीर से शादी की थी. इस समय कृतिका सीरियल कसम तेरे प्यार की में नजर आ रही है. शरद मल्होत्रा के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है.

राजीव खंडेलवाल का मजाक नहीं आया पसंद, एक्ट्रेस ने गुस्से में छोड़ा शो!

हालांकि, हाल ही में यह भी खबर आई कि यह शो बंद होने जा रहा है. बता दें कि पिछले कई दिनों से शो में बार-बार लीप दिखाया जा रहा था. लेकिन अब निर्माताओं ने शो बंद करने का फैसला ले लिया गया. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में शरद मल्होत्रा ने बताया कि हां, यह सच है कि यह शो बंद हो रहा है. मुझे इसके बारे में आज ही पता चला.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement