बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लव आज कल 2 की शूटिंग में बिजी हैं. पिछले कुछ दिनों से वह अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग और सारा अली खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म में सारा अली खान कार्तिक के अपोजिट काम करती नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग से वक्त निकालकर कार्तिक हाल ही में मत्था टेकने स्वर्ण मंदिर पहुंचे.
तस्वीरें सोशल मीडिया पर उनके फैन पेजों ने शेयर की हैं जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है. फोटो में कार्तिक सफेद रंग की फुल स्लीव टीशर्ट पहने नजर आ रहे हैं और उन्होंने सिर पर ऑरेंज कलर का रूमाल बांधा हुआ है. उन्होंने हाथ जोड़े हुए हैं और सिर झुकाया हुआ है. बैकग्राउंड में गोल्डन टेंपल और पवित्र सरोवर नजर आ रहा है. आमतौर पर चुलबुले दिखने वाले कार्तिक इस तस्वीर में बहुत शालीन नजर आ रहे हैं.
प्यार का पंचनामा के दोनों पार्ट्स के अलावा कार्तिक कांची, गेस्ट इन लंदन, सोनू के टीटू की स्वीटी और लुका छुपी जैसी हिट फिल्में दे चुके है. सारा अली खान की लव आज कल 2 के अलावा जल्द ही अनन्या पांडे स्टारर फिल्म पति पत्नी और वो में भी काम करते नजर आएंगे. कार्तिक और सारा की रिलेशनशिप की खबरें लगातार वायरल हो रही हैं. कहा ये जा रहा है कि कार्तिक रूटीन से सारा को जिम भी छोड़ने जाने लगे थे.
रिपोर्ट्स की मानें तो सारा और कार्तिक की लगातार बढ़ती नजदीकियों से उनकी मां अमृता सिंह खुश नहीं हैं. खबर है कि अमृता ने सारा को कार्तिक से दूरी बनाने और अपने करियर पर फोकस करने की सलाह ही है. वहीं, सैफ अली खान इस मामले में बिलकुल रिलैक्स नजर आ रहे हैं. सारा-कार्तिक जिस फिल्म पर काम कर रहे हैं इसके पहले पार्ट में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण ने काम किया था.
aajtak.in