महंगे ब्रांड से फुल है कार्त‍िक का वार्डरोब, लाखों में इस जैकेट की कीमत

कार्तिक की एक जैकेट की कीमत का खुलासा हुआ है. कीमत सुनकर आप भी चौंक जाएंगे.

Advertisement
कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

कार्तिक आर्यन इन दिनों काफी चर्चा में हैं. कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन पर लोगों को अपने पंचनामा स्टाइल में दिए ज्ञान के बाद तो उन्होंने प्रधानमंत्री का भी दिल जीत लिया. खैर कोरोना के बीच कार्तिक से जुड़ी एक और खबर काफी दिलचस्प है. हम बात कर रहे हैं कार्तिक के लाइफस्टाइल और उनके फैशन सेंस की.

दरअसल कार्तिक की एक जैकेट की कीमत का खुलासा हुआ है. कीमत सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. कार्तिक ने कॉफी विथ करण के एक एपिसोड में क्लोथिंग ब्रांड 'मास्टरमाइंड जापान' के एक स्टाइलिश जैकेट को पहना था. उनका यह जैकेट एक दो लाख का नहीं बल्कि 4 लाख का है. जैकेट की पूरी कीमत 420351 रुपए है. होश उड़ गए न. इतने पैसे में तो हम जापान घूम आएंगे.

Advertisement

महंगे जूतों का कलेक्शन

कार्तिक के पास जैकेट के अलावा और भी महंगे फैशन की चीजें हैं. उनके पास जिमी चू डायमंड ट्रेल स्नीकर्स हैं जिनकी कीमत 64 हजार है. इसके अलावा 57 हजार के वैलेंटिनो स्नीकर्स भी हैं. अब आपको भी कार्तिक आर्यन के वार्डरोब के एक्सपेंसेस का अंदाजा हो गया होगा.

हॉलीवुड ने तोड़ा सालों पुराना नियम, समय से पहले फिल्मों ने देखी डिजिटल रिलीज

कोरोना ने ली इस ग्रैमी अवॉर्ड विनर की जान, 61 साल की उम्र में निधन

कार्तिक ही नहीं बॉलीवुड के अन्य स्टार्स भी महंगे फैशन के शौकीन हैं. अक्षय कुमार, करण जौहर, शाहरुख खान, दिलजीत दोसांझ भी अपने एक्सपेंसिव कपड़ों और जूतों की वजह से चर्चा में रह चुके हैं. वर्क फ्रंट पर कार्तिक की अपकमिंग फिल्मों में भूल भुल्लैया 2 और दोस्ताना 2 शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement