कौन हैं पति पत्नी और वो के सेट पर कार्तिक आर्यन से मिलने पहुंची स्पेशल गर्ल?

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के रिलेशन के चर्चे बी-टाउन में छाए हुए हैं. दोनों को अक्सर साथ में देखा भी जाता है. दोनों एक-दूसरे को एयरपोर्ट पर रिसीव करने भी जाते हैं. इन दिनों कार्तिक आर्यन अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पति पत्नी और वो की शूटिंग के लिए लखनऊ में हैं.

Advertisement
कार्तिक आर्यन ने शेयर की है ये फोटो. कार्तिक आर्यन ने शेयर की है ये फोटो.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के रिलेशन के चर्चे बी-टाउन में छाए हुए हैं. दोनों को अक्सर साथ में देखा भी जाता है. दोनों एक-दूसरे को एयरपोर्ट पर रिसीव करने भी जाते हैं. इन दिनों कार्तिक आर्यन अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पति पत्नी और वो की शूटिंग के लिए लखनऊ में हैं.

कार्तिक को-स्टार अनन्या पांडे संग लखनऊ में खूब एन्जॉय कर रहे हैं. इसी बीच सेट पर एक स्पेशल गर्ल की एंट्री हुई. दरअसल, कार्तिक ने एक फोटो शेयर की है. तस्वीर में कार्तिक एक लड़की संग नजर आ रहे हैं. हालांकि, ये लड़की कौन है इसका पता नहीं चला है. लड़की ने अपना चेहरा छुपाया हुआ है.

Advertisement

फोटो शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा- "आज शूट करने स्पेशल मेहमान आई हैं. अंदाजा लगाइए कौन हैं ये."

बस फिर क्या, सोशल मीडिया पर ये चर्चा शुरू हो गई कि ये स्पेशल मेहमान कोई और नहीं कार्तिक आर्यन की गर्लफ्रेंड सारा अली खान हैं. एक यूजर ने लिखा- आपकी गर्लफ्रेंड सारा अली खान हैं. एक दूसरे ने लिखा- ये और कोई नहीं सारा अली खान हैं.

वहीं अनन्या पांडे ने कमेंट कर लिखा- "मैं सेट पर नहीं थी तो तुमने किसी और के साथ शूट कर लिया. दिलदार पति हैं आप."

वर्कफ्रंट पर सारा अली खान और कार्तिक आर्यन फिल्म लव आजकल में नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग हो गई है. इम्तियाज अली इसका निर्देशन कर रहे हैं. दोनों पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं.

बता दें कि सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म सुशांत सिंह राजपूत उनके अपोजिट रोल में थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement