करीना कपूर खान ने कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है और डेब्यू के बाद से ही वे काफी चर्चा में बनी हुई हैं. वे अब तक तैमूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर और अपनी मां की तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर कर चुके हैं. उन्होंने हाल ही में एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिस पर कई फैंस ने रिएक्शन्स दिए.
करीना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वे मास्क लगाए नजर आ रही हैं. इस स्टार मास्क को पहने हुए करीना कपूर काफी क्यूट नजर आ रही हैं. उनकी इस तस्वीर पर करीना के एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने भी कमेंट किया है. उन्होंने करीना के इस पोस्ट पर लिखा, 'बदन पे सितारे लपेटे हुए'. इसके अलावा उनकी बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा ने भी इस तस्वीर पर कमेंट किया.
बता दें कि 6 मार्च को करीना कपूर खान ने अपना ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया. उनका आगाज काफी शानदार रहा. अकाउंट बनाने के 12 घंटे के अंदर ही एक्ट्रेस ने एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स बना लिए. भले ही करीना कपूर अभी तक सोशल मीडिया से दूर रही हों मगर सोशल मीडिया उनसे दूर कभी नहीं रहा.
प्रोफेशनल स्तर पर बेहद बिजी हैं करीना कपूर खान
वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इरफान खान के साथ अंग्रेजी मीडियम में नजर आएंगी. ये फिल्म 13 मार्च को रिलीज हो रही है. इसके अलावा वे करण जौहर की मेगा स्टारर फिल्म तख्त में भी काम कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, विक्की कौशल, अनिल कपूर जैसे सितारे नजर आएंगे. इस मल्टीस्टारर पीरियड ड्रामा को करण जौहर का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बताया जा रहा है. इस फिल्म के अलावा वे आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में काम कर रही हैं. इस फिल्म में मोना सिंह भी अहम रोल अदा करती नजर आएंगी.
aajtak.in