टीवी के मशहूर एक्टर करण कुंद्रा लॉकडाउन के चलते अपने घर पर ही समय बिता रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी को-स्टार्स के साथ तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में करण के अलावा कृतिका कामरा और पूजा गौर जैसे सितारे नजर आए. जहां कई फैंस ने करण की इस तस्वीर की काफी तारीफ की वही एक यूजर ने कमेंट करते हुए करण का मजाक बनाने की कोशिश की और करण ने भी इस शख्स को करारा जवाब दिया.
दरअसल एक ट्रोल ने इस तस्वीर पर कमेंट देते हुए कहा था, तीन लेडीज. करण ने भी जवाब देते हुए कहा, हां भाई और मुझे कोई दिक्कत नहीं है कि तुम मुझे ये कह रहे हो. बल्कि मैं तो प्राउड महसूस कर रहा हूं. दुनिया में सबसे पावरफुल चीज यही है कि तुम एक लेडी बन कर दिखाओ. मैं उम्मीद करता हूं कि तुम्हारी मां और तुम्हारी बहनें भी तुम पर प्राउड महसूस करती होंगी. बता दें कि करण ने अपने इस पोस्ट के सहारे इंस्टाग्राम पर कृतिका के साथ लाइव सेशन की अनाउंसमेंट की थी.
एकता कपूर के सीरियल से लोकप्रिय हुए थे करण
गौरतलब है कि एकता कपूर के शो 'कितनी मोहब्बत है' से करण ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी. इस शो में करण ने अर्जुन का किरदार निभाया था. इस शो में करण की जोड़ी कृतिका कामरा के साथ थी. कृतिका ने इस शो में आरोही का किरदार निभाया था. फैंस ने अर्जुन और आरोही की जोड़ी को काफी पसंद किया था. दोनों स्टार्स ने एक दौर में एक दूसरे को डेट भी किया था.
aajtak.in