टैरो कार्ड रीड‍िंग में माहिर हैं करण जौहर, फराह की शादी पर की ये भव‍िष्यवाणी

करण ने अपनी बेस्ट फ्रेंड फिल्म निर्देशक फराह खान की शादी को लेकर सटीक भव‍िष्यवाणी की थी. इस बात का खुलासा खुद फराह ने किया था. फराह ने कहा था कि करण एक बहुत अच्छे टैरो कार्ड रीडर हैं.

Advertisement
करण जौहर- फराह खान करण जौहर- फराह खान

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 25 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर बॉलीवुड के जोड़ी मेकर के नाम से भी जाने जाते हैं. उन्होंने नेहा धूप‍िया-अंगद बेदी से लेकर विद्या बालन-सिद्धार्थ रॉय कपूर तक की शादी में अहम रोल निभाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं करण ने अपनी बेस्ट फ्रेंड फिल्म निर्देशक फराह खान की शादी को लेकर भी सटीक भव‍िष्यवाणी की थी. इस बात का खुलासा खुद फराह ने किया था. करण के जन्मद‍िन पर आइए जानें उनकी कुछ और खूब‍ियों के बारे में.

Advertisement

फराह खान ने एक शो में करण की सीक्रेट क्वाल‍िटी का खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि श‍िरीष कुंदर के साथ उनकी शादी और तीन बच्चों के बारे में करण जौहर ने पहले ही भव‍िष्यवाणी कर दी थी. वे एक बहुत अच्छे टैरो कार्ड रीडर हैं. फराह ने बताया कि जब वह श‍िरीष को डेट कर रहीं थी उस वक्त उन्होंने करण से अपना टैरो पढ़ने को कहा था. उस वक्त फराह ने करण को श‍िरीष के बारे में कुछ नहीं बताया था.

करण ने फराह के लिए टैरो कार्ड पढ़ा और कहा कि- तुम ये कार्ड देखो, ये आदमी जो भी है, उसके साथ तुम्हारा सीन चल रहा है और तुम्हें उसके साथ शादी कर लेनी चाहिए. उस कार्ड में इंद्रधनुष बना हुआ था, पत‍ि-पत्नी थे और उनके तीन बच्चे थे. करण ने फराह से कहा कि अगर वह उस आदमी से शादी कर लेती है तो उसकी जिंदगी बदल जाएगी.

Advertisement

22 साल की रियलिटी शो स्टार हाना किमूरा की मौत, दो दिन पहले दिया था हिंट

14 साल की उम्र में करण जौहर ने किया था एक्ट‍िंग डेब्यू, दूरदर्शन पर हुआ टेलीकास्ट

2004 में फराह और श‍िरीष ने शादी कर ली. मालूम हो कि फराह और श‍िरीष में पांच साल से अध‍िक का एज गैप है. चार साल बाद 2008 में फराह ने तीन बच्चों को जन्म दिया था. आज दोनों ही अपनी लाइफ में खुश हैं.

बॉलीवुड के इन कपल्स के लिए मैचमेकर बनें करण

बॉलीवुड के इन कपल्स के लिए भी करण जौहर क्यूप‍िड का रोल निभा चुके हैं. उन्होंने एक पार्टी में नेहा धूप‍िया और अंगद बेदी को मिलवाया था. कॉफी विद करण शो में अभ‍िषेक बच्चन ने भी कहा था कि वो करण ही हैं जिसने उन्हें ऐश्वर्या के साथ जिंदगी आगे बढ़ाने की सलाह दी थी. विद्या बालन और सिद्धार्थ रॉय कपूर की मुलाकात भी करण ने ही करवाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement