बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल और यामी गौतम अपनी फिल्म उरी के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंचे. यह एपिसोड शनिवार रात 9.30 बजे से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित किया जाएगा. शो पर कॉमेडियन कपिल, कीकू और चंदन प्रभाकर ने विकी कौशल के साथ जमकर मस्ती की. एक वीडियो ट्विटर पर खूब शेयर हो रहा है जिसमें कीकू शारदा के चुटकुलों पर विकी हंस-हंसकर लोटपोट होते दिखे. शुरू में कपिल से चुटकुले कीकू के जोक्स पर भारी पड़ते नजर आए, लेकिन बाद में विकी को गुदगुदाने में कीकू बाजी मार ले गए.
कीकू शारदा विकी कौशल से पूछते हैं कि यदि उनके साथ दो लोग और खड़े होंगे तो हम उसे क्या कहेंगे. किसी के नहीं बताने पर कीकू जवाब देते हैं- विकी दो नर (डोनर). इस पर विकी हंस देते हैं. दूसरे जोक में कीकू पूछते हैं कि विकी कौशल की पीढ़ियों को हम क्या कहेंगे. जवाब नहीं मिलने पर कीकू जवाब बताते हैं- विकी पीढ़ियां. विकी कौशल यामी गौतम के साथ अपनी फिल्म उरी का प्रमोशन करने इस शो के सेट पर पहुंचे थे जहां न सिर्फ उन्होंने एन्जॉय किया बल्कि पब्लिक ने भी खूब ठहाके लगाए.
केवी सम्मेलन में नजर आएंगे विकी-यामी
द कपिल शर्मा शो के अलावा विकी कौशल और यामी गौतम शनिवार को 'आज तक' के खास प्रोग्राम केवी सम्मेलन में नजर आएंगे. कुमार विश्वास के सवालों का जवाब देते हुए विकी बताएंगे कि वे भारतीय आर्मी की जब यूनिफॉर्म पहनते हैं तो किस तरह देशभक्ति से भर जाते हैं. यामी और विकी स्टारर इस फिल्म की बात करें तो यह भारत द्वारा पाकिस्तान में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. पहले ही दिन इसने 8 करोड़ 20 लाख रुपये की कमाई की.
aajtak.in