मणिकर्णिका: नई तस्वीर सामने, फौज के साथ दिखीं 'झांसी की रानी'

फिल्म मणिकर्णिका में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत की उनकी टीम के साथ तस्वीर सामने आई है.

Advertisement
कंगना रनौत और उनकी टीम कंगना रनौत और उनकी टीम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित फिल्म मणिकर्णिका 25 जनवरी 2019 को रिलीज हो रही है. फिल्म में कंगना रनौत रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभाती नजर आएंगी. कंगना का कहना है कि वो रानी लक्ष्मीबाई को वैसा सम्मान देना चाहती हैं जिसकी वो हकदार हैं.

फिल्म में कंगना के अलावा दूसरे कई कलाकार अहम किरदार में हैं. तमाम ऐसे भी किरदार हैं, जिन्हें शायद खास क्रेडिट न मिले, लेकिन उनका काम महत्वपूर्ण है. कंगना रनौत ने हाल ही में कहा भी, "मणिकर्णिका में रानी लक्ष्मीबाई की सेना ही उनकी ताकत है."

Advertisement

बता दें कि फिल्म में अंकिता लोखंडे झलकारी बाई का किरदार निभाती नजर आएंगी और मिष्ठी, रानी लक्ष्मीबाई की उस दोस्त का रोल करेंगी जो बाद में सेना जॉइन कर लेती हैं. कंगना ने कहा कि एक साथ ट्रेनिंग करने के दौरान हमने खूब एंजॉय किया. हमने लक्ष्मीबाई के किरदार को जितना हो सके जीवंत रखने की कोशिश की है.

मालूम हो कि अपनी आगामी फिल्म 'मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी' को लेकर चर्चा में चल रही कंगना ने हाल ही में फिल्म में काम करने वाले कलाकारों के बकाए भुगतान को लेकर फिल्म के निर्माताओं को चेतावनी भी दी थी. उन्होंने कहा था कि जब तक फिल्म में काम करने वालों के बकाए पैसे के भुगतान का मुद्दा नहीं सुलझ जाता, तब तक वह फिल्म का प्रचार नहीं करेंगी.

Advertisement

इस पूरे मामले के तूल पकड़ने के बाद कंगना ने कहा था, "मुझे प्रोडक्शन हाउस ने आश्वासन दिया है. मुझे शांत रहने को कहा गया है. मुझे नहीं लगता अब कोई समस्या होगी, इनकी अपनी साख है." बता दें फिल्म के प्रोडक्शन का काम 'जी स्टूड‍ियोज' ने संभाल रखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement