BB की पूर्व कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने खोला शेफाली का राज, कहा- वह सच्ची दोस्त नहीं

शेफाली ने रश्म‍ि को रिलेशनशिप एडवाइस देते हुए कहा कि वे घर से बाहर जाकर अरहान संग अपने रिश्ते पर सोचे और फैसला करे. लेकिन शायद शेफाली को यह एडवाइस कुछ लोगों को पसंद नहीं आया.

Advertisement
काम्या पंजाबी, शेफाली जरीवाला काम्या पंजाबी, शेफाली जरीवाला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

बिग बॉस 13 में इन दिनों काफी कुछ शॉकिंग देखने को मिल रहा है. असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला की जबरदस्त लड़ाई के बाद अब रश्म‍ि देसाई और अरहान खान के बीच खड़े हुए रिलेशन के बवाल ने घर में काफी शोर मचाया है.

शेफाली ने दिया रश्म‍ि को यह एडवाइस

दरअसल, शो में रश्म‍ि देसाई और अरहान के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी. उनका रिलेशन और भी गहरा होता इससे पहले ही शो के होस्ट एक्टर सलमान खान ने अरहान के अतीत के रिश्ते और बच्चा होने का खुलासा कर दिया. इस खुलासे के बाद रश्म‍ि टूट गई. ऐसे में उन्हें दिलासा देने बिग बॉस के घर में उनकी दोस्त शेफाली जरीवाला सामने आईं.

Advertisement

काम्या ने ट्वीट कर कही ये बात

शेफाली ने रश्म‍ि को रिलेशनशिप एडवाइस देते हुए कहा कि वे घर से बाहर जाकर अरहान संग अपने रिश्ते पर सोचे और फैसला करे. लेकिन शायद शेफाली का यह एडवाइस कुछ लोगों को पसंद नहीं आया. बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने ट्व‍िट कर कहा, 'कोई दोस्त अपनी ही दोस्त को शो छोड़ने की सलाह क्यों देगा? बल्क‍ि उन्हें तो अभी हिम्मत देना चाहिए ताकि वे रुककर और मजबूती से इस हालात का सामना करे'.

काम्या के इस ट्वीट ने कई लोगों का ध्यान खींचा है. यूजर्स को लगता है कि काम्या सही हैं और शेफाली को इस तरह का एडवाइस नहीं देना चाहिए था. अब शेफाली ने यह एडवाइस रश्म‍ि के भले के लिए दिया या वे सच में शो से रश्म‍ि की एग्ज‍िट चाहती हैं, यह तो वही बता पाएंगी.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement