करण पटेल ने अपनी Ex गर्लफ्रेंड काम्या पंजाबी को शादी के लिए किया विश, कही ये बात

करण पटेल पत्नी अंकिता भार्गव और बेटी मेहर संग अपनी लाइफ खुशी-खुशी एन्जॉय कर रहे हैं. वहीं काम्या भी हैप्पीली मैरिड हैं.

Advertisement
काम्या पंजाबी और करण पटेल काम्या पंजाबी और करण पटेल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

टीवी एक्टर करण पटेल और काम्या पंजाबी का रिलेशनशिप काफी सुर्खियों में रहा था. दोनों अचानक से ही अलग हो गए थे. एक बार अलग होने के बाद दोनों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब दोनों अपनी-अपनी लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं. करण पटेल एक बेटी के पिता बन चुके हैं. वहीं काम्या पंजाबी ने भी शादी कर ली है.

कुछ समय पहले ही काम्या शलभ दांग संग शादी  के बंधन में बंधीं. दोनों की शादी खूब चर्चा में  रहीं. काम्या की शादी की फोटोज अभी भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. अब टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में काम्या के एक्स बॉयफ्रेंड करण पटेल ने उनकी शादी पर रिएक्ट किया है.

Advertisement

जब करण से काम्या की शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- काम्या ने शादी कर ली है ये जानकर मुझे बहुत खुशी है. उनकी नई लाइफ के लिए ऑल द बेस्ट. हर कोई खुश रहना डिजर्व करता है. तो ऑल द बेस्ट.

आखिर क्यों फ्लॉप हुई सारा अली खान-कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आज कल? ये हैं वजहें

33 साल बाद फिर मिस्टर इंडिया की वापसी, अली अब्बास जफर करेंगे निर्देशन

बता दें कि करण पटेल पत्नी अंकिता भार्गव और बेटी मेहर संग अपनी लाइफ खुशी-खुशी एन्जॉय कर रहे हैं.

काम्या पंजाबी और शलभ दांग की शादी की बात करें तो बता दें कि उनकी शादी में टीवी इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारों ने शिरकत की थी. शादी के बाद काम्या और शलभ अब अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान दे रहे हैं.

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी में नजर आएंगे करण

वर्क फ्रंट पर, काम्या इन दिनों शक्ति : अस्तित्व के एहसास की में नजर आ रही हैं. वहीं करण पटेल खतरों के खिलाड़ी 10 में नजर आएंगे. शो को रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement