सिंगर नेहा कक्कड़ का नया गाना कल्ला सोहणा नई रिलीज हो चुका है और इसमें आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. बिग बॉस 13 में रोमांस करते नजर आए आसिम और हिमांशी की जोड़ी जनता को पहले से ही पसंद है और इन दोनों के पहले म्यूजिक वीडियो का सभी को बेसब्री से इंतजार था. अब जब ये गाना सामने आ चुका है तो फैंस भी अपनी खुशी जताने में पीछे नहीं हट रहे हैं.
फैंस ने कहा ये
आसिम रियाज ने बिग बॉस 13 में जनता का खूब प्यार पाया था और इसी प्यार के चलते वे शो के पहले रनर अप बने थे. अब जब उनकी गर्लफ्रेंड हिमांशी के साथ उनका पहला गाना आया है तो फैंस शांत कैसे रह सकते थे. सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपने इस गाने को ट्विटर पर शेयर किया है. ऐसे में आसिम के फैंस ने इस पोस्ट के कमेन्ट बॉक्स में तारीफों के पुल बांध दिए हैं.
लोग आसिम और हिमांशी की जोड़ी को सुपरक्यूट बताया रहे हैं. साथ ही उनकी एक्टिंग, लुक्स और इक्स्प्रेशन्स की भी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने तो इस जोड़ी को नशा ही बता डाला है. पढ़िए लोगों ने क्या कहा-
गाने की बात करें तो इसमें आसिम रियाज और हिमांशी खुराना को रोमांस करते दिखाया गया है. गाने में दिखाई गई कहानी कुछ अधूरी-सी लग रही है. लेकिन जनता को ये बहुत पसंद आ रहा है. रिलीज के कुछ समय में ही इसे 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
aajtak.in