कुछ ही दिन पहले मार्वेल के सुपरहीरो स्पाइडरमैन और विलेन हल्क का एक एनिमेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में ये दोनों ही किरदार फिल्म कलंक के गाने फर्स्ट क्लास पर डांस करते नजर आ रहे थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब लाइक और शेयर किया गया था. यह वीडियो इतना ज्यादा शेयर हुआ कि खुद वरुण धवन ने इसे रीट्वीट किया था.
अब फिल्म कलंक की एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने भी ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में इस बार आयरन मैन और हल्क फर्स्ट क्लास सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि कलंक का गाना फर्स्ट क्लास लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. गाने पर तमाम लोगों ने डांस करते हुए अपने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं जिन्हें शेयर किया जा रहा है.
aajtak.in