कबीर खान की 'द फॉरगॉटन आर्मी' का कीर्तिमान, बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

कबीर खान की वेब सीरीज द फॉरगॉटन आर्मी ने बनाया गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड. इसमें सनी कौशल और शारवरी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

Advertisement
कबीर खान कबीर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

संगीत की दुनिया में हाल ही में एक और कीर्तिमान रच दिया गया. अमेजन प्राइम वीडियो ने 1000 लाइव कलाकारों के साथ एक विशाल लाइव म्यूजिकल इवेंट का आयोजन किया. यहां 1000  सिंगर्स और म्यूजिशियन साथ अमेजन ऑरिजिनल सीरीज "द फॉरगॉटन आर्मी: आजादी के लिए" के एल्बम पर परफॉर्म करते हुए नजर आए. इसे संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती ने कम्पोज किया.

प्राइम वीडियो ने सबसे बड़े भारतीय सिनेमेटिक म्यूजिकल बैंड के साथ सफलतापूर्वक इस शो के एल्बम पर शानदार लाइव परफॉर्मेंस देते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. इस खूबसूरत शाम में देश भर के 1000 संगीतकारों को एक साथ परफॉर्म करते हुए देखा गया.

Advertisement

Tanhaji Box Office Collection:अजय देवगन की तानाजी का जलवा, 200 करोड़ क्लब में एंट्री

निर्माता और निर्देशक, कबीर खान ने कहा, “ये एक अद्भुत परफॉर्मेंस थी. इस अवसर पर द लार्जेस्ट इंडियन सिनेमैटिक म्यूजिकल बैंड को देखने और सुनने के लिए यहां उपस्थित होना, मेरे लिए बेहद खुशी की बात थी. अमेजन ऑरिजिनल सीरीज द फॉरगॉटन आर्मी के लॉन्च को चिह्नित करने और अतीत के हीरो को श्रद्धांजलि देने का ये एक शानदार तरीका था."

प्रीतम ने क्या कहा?

म्यूजिक प्रोग्राम पर टिप्पणी करते हुए प्रीतम ने कहा,- "मैं आजाद हिंद फौज के बहादुर सैनिकों की याद में आयोजित, प्रतिभाशाली संगीतकारों के इस सामूहिक प्रदर्शन के साथ इस अनोखे परफॉर्मेंस का हिस्सा बनने का अवसर पाकर रोमांचित महसूस कर रहा हूं. इस गणतंत्र दिवस, आइए, हम सभी इस भूले-बिसरे इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय सेना के बलिदान को समझने की एक कोशिश करते है." 

Advertisement

शादी की सालगिरह पर कुणाल ने शेयर किया वीडियो, ऐसे हुई थी रॉयल वेडिंग

अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के निर्देशक गौरव गांधी ने कहा, "अमेजन ऑरिजिनल सीरीज फॉरगॉटन आर्मी- अजादी के लिए, इसका म्यूजिक एल्बम और ये लाइव म्यूजिकल शाम, आजाद हिंद फौज के प्रति हमारा विनम्र ट्रिब्यूट है. शो के माध्यम से बहादुर भारतीय राष्ट्रीय सेना (INA) के सैनिकों की लंबे समय से चलते आ रही कुर्बानी को फिर से याद किया गया.'

'इस लाइव बैंड के जरिये देशभर से 1000 संगीतकारों को पेश किया गया है. हमें खुशी है कि एल्बम और इस संगीत कार्यक्रम ने द लार्जेस्ट इंडियन सिनेमैटिक म्यूजिकल बैंड के रूप में एक प्रतिष्ठित गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया है. हमें उम्मीद है कि हमारा स्वतंत्रता गान "आजादी" देश भर में एक राग पैदा कर देगा और हमारे सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि के रूप में काम करेगा.'

द फॉरगॉटन आर्मी: अजादी के लिए कबीर खान द्वारा निर्मित और निर्देशित है. इसमें सनी कौशल और शारवरी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. वेब सीरीज 24 जनवरी 2020 को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement