बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारे एक्टर ऐसे रहे हैं जिन्हें अच्छी शुरुआत मिली मगर वे उसे बरकरार नहीं रख पाए. इन्हीं एक्टर्स में से एक हैं जुगल हंसराज. जुगल हंसराज यूं तो फिल्मों में एक्टिंग के अलावा फिल्म निर्देशक भी थे और वे एनिमेशन में भी अच्छा काम जानते हैं. मगर बचपन से ही एक्टिंग से लोगों को प्रभावित करने वाले जुगल हंसराज ने जब लीड एक्टर के तौर पर फिल्मों में काम शुरू किया तो उन्हें शुरुआत में काफी फिल्में मिलीं और नोटिस भी किया गया. मगर एक समय के बाद उन्हें स्ट्रगल करना पड़ा. हालिया इंटरव्यू में एक्टर ने अपने करियर के बारे में बातें कीं.
जुगल हंसराज ने कहा- मैं फिल्मी घराने से नहीं था. मैं पूरी तरह से बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बाहरी था. इंडस्ट्री के किसी भी परिवार से मेरा दूर दूर तक कोई नाता नहीं था. ऐसे में आपके मन में करियर को लेकर अनिश्चितता का भाव तो रहता है. आपको अपना रास्ता खुद तलाशना पड़ता है. आपको एडवाइज देने वाला कोई नहीं होता है. मुझे ऐसा लगता है कि जब आप फिल्मी परिवार से आते हैं तब आप कई सारी चीजों में बेहतर डिसीजन ले सकते हैं.
क्या कभी ऑनस्क्रीन किस करना लगा मुश्किल? मानवी-सयानी ने बताया एक्सपीरियंस
मैंने इंडस्ट्री में काम करना एंजॉय किया है. नॉन फिल्मी बैकग्राउंड के बाद भी मैंने ठीक काम किया. मुझे आज भी याद किया जाता है. ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी के काम में मैंने बाधा पैदा की हो. मैं एक प्रोफेशनल था और आज भी इंडस्ट्री के लोग मेरे साथ टच में हैं.
35-40 फिल्में साइन की मगर पूरी नहीं हो पाईं
एक्टर ने अपने करियर के स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहा- मैंने साल 1989 में मनमोहन देसाई की फिल्म साइन की थी. एक एक्टर के तौर पर वो मेरा कमबैक था मगर वो फिल्म शुरू ही नहीं हो सकी. आज तक मेरे करियर में करीब 35 से 40 फिल्में ऐसी रही हैं जो मैंने साइन की मगर वे पूरी ही नहीं हो सकी. पिछले 3 दशकों में मेरे साथ ये हुआ है और ये ज्यादा है. मैंने अपने करियर में और ज्यादा काम भी किया होता मगर अफसोस की वो कभी शुरू ही नहीं हो सका. ऐसा नहीं है कि मेरे अंदर काम करने की दिलचस्पी नहीं थी मगर जब फिल्म का ही काम बंद हो गया हो तो मैं क्या कर सकता हूं.
सुशांत संग बॉन्ड पर बोलीं जैकलीन- वो जीनियस था, सुसाइड करेगा सोचा नहीं था
लॉकडाउन में लिख डाली नोवेल
पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर शादी कर के न्यू यॉर्क में शिफ्ट हो गए हैं. उनका एक बेटा भी है. कुछ समय पहले उनकी पहली फिल्म मासूम के डायरेक्टर शखर कपूरने जुगल और उनके बेटे की एक फोटो भी शेयर की थी. बता दें कि एक्टर एक अच्छे राइटर भी हैं और उन्होंने इस लॉकडाउन फेज में अपनी दूसरी नोवेल भी पूरी कर ली है.
aajtak.in