जिम सार्ब अपने गैर-पारंपरिक लुक्स के चलते दिलचस्प कैरेक्टर एक्टर रोल्स निभाने में कामयाब रहे हैं. उनकी ज्यादातर फिल्में सफल रही हैं लेकिन इसके बावजूद एक फिल्म ऐसी है जिन्हें जिम अपने करियर में नहीं चाहते हैं. उन्होंने नेहा धूपिया के एक चैट शो पर कहा कि काश मैं दिनेश विजान की रोमांटिक ड्रामा फिल्म राब्ता को ना कह पाता.
बता दें कि फिल्म 'राब्ता' में सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन लीड रोल्स में दिखाई दिए थे. ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी हालांकि जिम को अपनी परफॉर्मेंस के लिए काफी सराहना मिली थी.
गौरतलब है कि जिम ने राम माधवानी द्वारा डायरेक्ट की गई नीरजा के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी. इस फिल्म में वे मेन विलेन के तौर पर नज़र आए थे. जिम ने नीरजा के अलावा कोंकणा सेन शर्मा द्वारा निर्देशित डेथ इन दि गंज, संजय लीला भंसाली की पद्मावत और राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू में भी काम किया है. इसके अलावा वे हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म फोटोग्राफ में नज़र आए थे. इस फिल्म में जिम अपने छोटे से रोल से छाप छोड़ने में कामयाब रहे थे. वे जोया अख्तर की वेबसीरीज़ मेड इ हेवेन में भी अहम भूमिका निभाते नज़र आए थे.
अक्सर नेगेटिव रोल्स में नज़र आने वाले जिम सार्ब ने आईएनएस से बातचीत में बताया कि 'वे कई तरह की चीजों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पास चॉइस नहीं थी उस समय मुझे यही कुछ खास रोल्स थे जो ऑफर हो रहे थे. हालांकि अब मेरे पास इतनी स्वतंत्रता आ चुकी है कि मैं अपने रोल्स को लेकर सेलेक्टिव हो सकता हूं. अब मैं जटिल किरदारों की तलाश में रहता हूं. मैं वन साइडेड किरदारों में खास दिलचस्पी नहीं रखता हूं.'
aajtak.in