प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था. उस ऐलान के बाद उम्मीद जगी थी कि सुस्त पड़ गई अर्थव्यवस्था को कुछ ताकत मिलेगी. लोगों ने भी पीएम के संबोधन का स्वागत किया. लेकिन मशहूर लेखर जावेद अख्तर ने पीएम के संबोधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं और अपनी नाराजनी व्यक्त की है.
पीएम के संबोधन पर जावेद अख्तर की नाराजगी
जावेद अख्तर ने ट्वीट कर प्रवासी मजदूरों का मुद्दा उठाया है. लाखों की संख्या में पलायन कर रहे मजदूरों के दर्द को जावेद अख्तर ने ट्वीट के जरिए बयां किया है. उन्होंने कहा है कि पीएम ने अपने भाषण में एक बार भी प्रवासी मजदूरों की बात नहीं की. वो ट्वीट करते हैं- 20 लाख का आर्थिक पैकेज जरूर एक बूस्टर है लेकिन पीएम ने अपनी 33 मिनट की स्पीच में एक बार भी उन प्रवासी मजदूरों की बात नहीं की जिन्हें इस समय तत्काल मदद की जरूरत है. ये सही बात नहीं है.
अनुराग कश्यप ने कसा तंज
वैसे बता दें कि फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने भी पीएम के संबोधन पर तंज कसा था. उन्होंने पीएम के आर्थिक पैकेज पर सवाल खड़े किए थे. अनुराग ने पीएम मोदी को 15 लाख रूपये देने वाला वादा याद दिलाया था. सिंगर विशाल ददलानी ने भी पीएम के संबोधन पर सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी थी. उन्होंने प्रधानमंत्री के दावे पर ही सवाल खड़े कर दिए थे.
बता दें कि कोरोना की मार में दिहाड़ी मजदूरो की हालत काफी पतली हो गई है. कोई पैदल यात्रा पर ही निकल गया है तो कोई पाई पाई को मोहताज नजर आ रहा है. सरकार तो इस वर्ग की मदद कर ही रही है, बॉलीवुड ने भी दिल खोलकर दान किया है. किसी ने राशन मुहैया करवाया है तो कोई पीएम रिलीफ फंड में डोनेशन के जरिए मदद कर रहा है.
aajtak.in