मशहूर टीवी शो 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में नजर आए एक्टर करण ओबेरॉय को रेप केस में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ANI ने ट्वीट कर करण ओबेरॉय को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी दी है. करण पर महिला संग रेप और ब्लैकमेल करने का आरोप है. मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में सेक्शन 376 (रेप) और 384 (वसूली करना, धमकाना) के तहत केस दर्ज है.
पुलिस के मुताबिक, करण ने शादी का झांसा देकर महिला से रेप किया था. FIR में आरोप है कि करण ने ना सिर्फ महिला के साथ रेप किया बल्कि इस हरकत को कैमरे में भी कैद किया. एक्टर ने पीड़िता को ब्लैकमेल कर पैसों की जबरन वसूली की. करण ने पीड़ित महिला को धमकाया कि अगर वो पैसा नहीं देगी तो उसका वीडियो रिलीज कर दिया जाएगा.
करण को पिछली बार अमेजॉन प्राइम की बेव सीरीज इनसाइड एज में देखा गया था. बता दें, करण ओबेरॉय ने 1995 में सीरियल स्वाभिमान से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस शो को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था. स्वाभिमान में करण ने बॉबी का रोल अदा किया था. इसके बाद वे साया, जस्सी जैसी कोई नहीं, जिंदगी बदल सकती है जैसे शोज में दिखे.
बता दें, करण ओबेरॉय एक्टर होने के अलावा एंकर और सिंगर भी हैं. करण बैंड ऑफ बॉयज, इंडिपॉप बॉय बैंड के मेंबर हैं. ये दोनों ही बैंड 2001 में बनाए गए थे. उन्होंने कई हिंदी टीवी शोज और विज्ञापनों में काम किया है. करण 2004 में जीटीवी के शो अंताक्षरी की होस्टिंग कर चुके हैं.
खबरें थीं कि करण ओबेरॉय का टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह संग अफेयर रहा था. दोनों की मुलाकात 2006 में हुई थी.
aajtak.in