सलमान खान से सिफारिश, जैकलीन फर्नांडिस ने मानुषी छिल्लर से छीन ली फिल्म

मानुषी छिल्लर के किक 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने की खबर थी. लेकिन अब मानुषी से सलमान खान की ये फिल्म छिनने की खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि किक 2 में जैकलीन फर्नांडिस को कास्ट किया जाएगा.

Advertisement
जैकलीन फर्नांडिस, मानुषी छिल्लर जैकलीन फर्नांडिस, मानुषी छिल्लर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर के पिछले दिनों सलमान खान स्टारर फिल्म किक 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने की खबर थी. लेकिन अब मानुषी के हाथ से सलमान खान की ये फिल्म निकलने  की खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि किक 2 में अब सलमान खान की लीड हीरोइन के लिए जैकलीन फर्नांडिस को चुन लिया गया है.

Advertisement

किक 2 में जैकलीन को रोल मिलने की वजह भी कम दिलचस्प नहीं है. डेक्कन क्रॉनिकल ने सूत्र के हवाले से लिखा है, "जैकलीन किसी भी हाल में किक 2 में काम करना चाहती थीं. इसलिए जैकलीन ने सलमान खान के जरिए खुद के लिए साजिद नाडियाडवाला से सिफारिश लगवाई. जिसके बाद जैकलीन के नाम को कंफर्म कर दिया गया है." इस तरह जैकलीन ने मानुषी के हाथ से फिल्म छीन ली.

साजिद नाडियाडवाला किक 2 में ब्यूटी क्वीन मानुषी छिल्लर को कास्ट करना चाहते थे. बता दें, 2014 में आई फिल्म किक में भी सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था.

वर्कफ्रंट पर जैकलीन फर्नांडिस की पिछली रिलीज रेस 3 थी. इस फिल्म में भी वे सलमान संग रोमांस करती दिखी थीं. जैकलीन की मूवी ड्राइव पोस्ट प्रोडक्शन फेज में है. बॉलीवुड में जैकलीन को सलमान के काफी करीब माना जाता है. सलमान की वजह से जैकलीन को कई फिल्मों में काम मिला है. जैकलीन के जल्द डिजिटल डेब्यू करने वाली है, सीरीज का नाम मिसेज सीरियल किलर है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement