इश्क में मरजावां 2 का प्रोमो रिलीज, फिर शुरू होगी प्यार-इंतकाम की कहानी

सीजन 2 में हेली शाह और विशाल वशिष्ठ की जोड़ी देखने को मिलेगी. विशाल और हेली की प्रेम कहानी में कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं. जहां विशाल शादी के लिए हेली के साथ एक ऐसी शर्त रखते हैं, जिससे हेली की जिंदगी बदल जाती है.

Advertisement
हेली शाह हेली शाह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

कलर्स के पॉपुलर शो इश्क में मरजावां के सीजन 2 का जल्द ही आगाज होने वाला है. एक बार फिर से टीवी पर प्यार और इंतकाम की कहानी देखने को मिलेगी. सीजन 2 में हेली शाह, विशाल वशिष्ठ और राहुल सुधीर लीड रोल में हैं.

इश्क में मरजावां के सीजन 2 का प्रोमो रिलीज

सीजन 1 को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसमें अर्जुन बिजलानी और अलीशा पंवार लीड रोल में नजर आए थे. सीजन 2 में हेली शाह और विशाल वशिष्ठ की जोड़ी देखने को मिलेगी. विशाल और हेली की प्रेम कहानी में कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं. जहां विशाल शादी के लिए हेली के साथ एक ऐसी शर्त रखते हैं, जिससे हेली की जिंदगी बदल जाती है. वे हेली को अपने दुश्मन से शादी करने को कहते हैं. अब क्या हेली अपने प्यार की खातिर हर दहलीज लांघने को तैयार होगी, ये देखना मजेदार होगा.

Advertisement

सुशांत के उस घर में पहुंचीं एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, जहां एक्टर ने किया था सुसाइड

सीजन 2 का प्रोमो शानदार बना है. प्रोमो देख फैंस की उत्सुकता चरम पर है. कलर्स ने अपने इंस्टा अकाउंट पर ये प्रोमो रिलीज किया है. हालांकि मजेदार बात ये है कि कमेंट बॉक्स में फैंस विद्या सीरियल का सीजन 2 भी लाने की मांग करते दिखे.

सलमान एंड फैमिली पर भड़के दबंग के डायरेक्टर, लगाया करियर बर्बाद करने का आरोप

इश्क में मरजावां 2 एक रोमांटिक थ्रिलर ड्रामा है. जिसे नोएल स्मिथ ने डायरेक्ट और यश पटनायक ने प्रोड्यूस किया है. कोरोना वायरस की वजह से शो की शूटिंग रुक गई थी. इसलिए इसे अभी तक लॉन्च नहीं किया गया. जैसा कि अब सरकार की तरफ से खास तैयारियों के साथ शूट करने की इजाजत मिल गई है, तो जल्द ही इश्क में मरजावां 2 की भी शूटिंग शुरू हो जाएगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement