दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने बुधवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इरफान पिछले काफी वक्त से एक खास किस्म के ट्यूमर के ग्रसित थे. इरफान ने इस बीमारी का काफी वक्त तक विदेश में इलाज करवाया था. मगर कोलन इंफेक्शन के चलते उनका निधन हो गया. एक्टिंग के इस जादूगर को अलविदा कहने सिर्फ 20 लोग उनके जनाजे में जा सके. लॉकडाउन के चलते ज्यादातर लोगों ने सोशल मीडिया पर ही उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इरफान के जाने के बाद उनके पुराने किस्से, वीडियो और मैसेज खूब वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो टिक टॉक पर काफी शेयर किया जा रहा है जिसमें इरफान खान बता रहे हैं कि किस तरह एक बार वह अपनी मां के साथ फिल्म देखने गए थे. तब तक इरफान एक्टर बन चुके थे और जिस फिल्म को देखने वह अपनी मां के साथ गए थे इसमें उन्होंने भी काम किया था. फिल्म का नाम था नेमसेक और इसमें इरफान खान का भी अहम किरदार था.
RIP Irrfan Khan ##irfankhan ##irrfankhan ##thekapilsharmashow ##kapilsharma ##bollywood ##news
♬ original sound - celebritiesupdatesकैसे इरफान करते थे अपने किरदार की तैयारी, उनके बॉयोग्राफर असीम ने बताया
जब कैंसर से लड़ते हुए छलका था इरफान का दर्द, कहा-खुदा से बड़ा लगता है दर्द
क्या थी इरफान की मां की परेशानी
इरफान की मां ने पूछा कहा है डायरेक्टर? इरफान ने दूर खड़ी मीरा नायर की तरफ उंगली दिखाते हुए कहा कि मां वो वहां पर खड़ी हुई हैं. क्योंकि इरफान अभी भी कंफ्यूज थे तो उन्होंने दोबारा पूछा कि मां हुआ क्या है बताओ तो? इस पर उनकी मां ने झल्लाते हुए कहा कि मैं इससे पूछना चाहती हूं कि इसे मेरा ही बच्चा मिला मारने के लिए? इरफान ने जब ये किस्सा द कपिल शर्मा शो पर सुनाया तो लोग ठहाके मारकर हंस पड़े. अब ये क्लिप देखकर लोग इरफान को याद कर रहे हैं.
aajtak.in