इरफान खान की फिल्म हासिल के 17 साल पूरे, तिग्मांशु ने लिखा इमोशनल पोस्ट

एक्टर इरफान खान ने 17 साल पहले डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया की फिल्म हासिल में काम किया था. उन्होंने फिल्म में निगेटिव रोल प्ले किया था. एक्टर के काम को हर किसी ने पसंद किया था. अब उस फिल्म को याद कर तिग्मांशु ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है.

Advertisement
इरफान खान और तिग्मांशु धूलिया इरफान खान और तिग्मांशु धूलिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

एक्टर इरफान खान के निधन को अब कुछ वक्त हो चला है, लेकिन अभी भी उनका हमारे बीच ना होना कचोटता है. इस अभिनेता ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाई है. एक्टर अपनी फिल्मों के जरिए हमेशा लोगों के दिल में जिंदा रहेंगे. ऐसी ही एक फिल्म है हासिल जिसे आज 17 साल पूरे हो गए हैं.

Advertisement

इरफान की फिल्म हासिल के 17 साल पूरे

एक्टर इरफान खान ने 17 साल पहले डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया की फिल्म हासिल में काम किया था. उन्होंने फिल्म में निगेटिव रोल प्ले किया था. एक्टर के काम को हर किसी ने पसंद किया था. अब उस फिल्म को याद कर तिग्मांशु ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. तिग्मांशु लिखते हैं- हासिल को 17 साल पूरे हो गए हैं, हमारी दोस्ती को भी 34 साल हो गए हैं, ये कभी खत्म नहीं होगी. तुम मेरा मार्गदर्शन करते रहोगे दोस्त.

शाहीर शेख ने शेयर की महाभारत के शूट की फोटोज, ऐसे होती थी मस्ती

डायरेक्टर जिसने अमिताभ को दिया एंग्री यंग मैन का रोल, बनाया सुपरस्टार

तिग्मांशु-इरफान ने दी कई हिट फिल्में

तिग्मांशु की ये इमोनशनल पोस्ट इस समय वायरल है. तिग्मांशु और इरफान की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. दोनों ने साथ में कई बेहतरीन फिल्में की हैं. इरफान के कई यादगार किरदार तिग्मांशु धूलिया की फिल्म में ही देखने को मिले हैं. फिर चाहे वो फिल्म पान सिंह तोमर हो या हो हासिल, इरफान और तिग्माशूं की जोड़ी ने कई लाजवाब फिल्में दी हैं.

Advertisement

बता दें कि इरफान खान का निधन कैंसर के चलते हुआ. एक्टर लंबे समय से इस बीमारी से जंग लड़ रहे थे, लेकिन अंत में वो सभी को अलविदा कहकर चले गए. एक्टर के जाने के बाद पूरी इंडस्ट्री शोक में डूब गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement