अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बॉलीवुड स्टार्स ने दी शुभकामनाएं

बॉलीवुड स्टार्स ने इंटरनेशनल विमेंस डे पर ट्वीट कर इस खास मौके पर अपने विचार ट्विटर पर शेयर किए, शाहरुख बोले, 'काश! मैं एक महिला होता.'

Advertisement

पूजा बजाज / IANS

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:47 AM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने मंगलवार को 'इंटरनेशनल विमेंस डे' के मौके पर कहा कि कभी-कभी उनके जेहन में ख्याल आता है कि काश! वह एक महिला होते.

शाहरुख ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, 'मैं अक्सर सोचता हूं कि काश! मैं एक महिला होता. लेकिन, दिमाग में यह ख्याल आने के तुरंत बाद अहसास होता है कि मुझमें हौसला, प्रतिभा, त्याग की भावना, निस्वार्थ प्रेम और खूबसूरती नहीं है. थैंक यू गर्ल्स.'

Advertisement

Often I wish I was a woman…then realise I don’t have enough guts, talent,sense of sacrifice, selfless love or beauty to be one. Thk u girls.

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 8, 2016

शाहरुख ने 'इंटरनेशनल विमेंस डे' पर एक खास संदेश शेयर करते हुए कहा, 'मैं दुनिया की सभी महिलाओं का फैन हूं. मैं आप सभी से बराबर प्यार करता हूं. महिलाओं को उन कामों को करने के लिए ज्यादा से ज्यादा हिम्मत और आजादी मिले, जिन्हें वे करना चाहती हैं. मैं इस महिला दिवस पर सभी महिलाओं का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.

शाहरुख की आगामी फिल्म 'फैन' 15 अप्रैल को रिलीज होगी.

शाहरुख के अलावा बॉलीवुड के कई स्टार्स ने अपने अपने अंदाज में इंटरनेशनल विमेंस डे पर ट्विटर पर अपने विचार रखे.

देखें किस एक्टर ने क्या ट्वीट किया:

Advertisement

अदिति राव हैदरी

दिया मिर्जा

कृति सैनन

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement