नशा इंसान क्यों करता है? ये सवाल सबके मन में आता रहता है. कोई गम भुलाने के लिए, कोई तन्हाई मिटाने के लिए, कोई शौक के लिए तो कोई मजे के लिए नशा करता है. मगर जब नशे के साथ लत शब्द जुड़ जाता है तो मामला खतरनाक हो जाता है. जो इंसान नशा कर रहा है उसके लिए भी और उस समाज के लिए भी जिसके अंदर रहते हुए नशा किया जा रहा है. नशा करने वालों में युवाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में नशे की लत एक मुद्दा बन जाती है. नशे की हालत में एक्सीडेंट का होना, किसी का कत्ल कर देना, किसी का रेप कर देना अगले दिन सुर्खियां बनती हैं.
फिर उस पर तरह-तरह की रोक लगाई जाती है, कानून बनाया जाता है ताकि उस लत को एक हद तक रखा जाए. मगर इसके बावजूद हद पार हो जाया करती है. पंजाब, दिल्ली, मुंबई, पंजाब जैसे शहर नशे का हब माने जाते हैं. आए दिन बड़े शहरों में नशीले पदार्थों की तस्करी की जाती है. आज के दिन को इंटरनेशनल डे अगेन्स्ट ड्रग अब्यूज के रूप में जाना जाता है और नशे को लेकर लोगों के बीच जागरुकता फैलाई जाती है. बॉलीवुड में नशे की लत पर केंद्रित फिल्में भी बनाई गई हैं. जो समाज का एक आइना कही जा सकती हैं. जानते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में.
MNS की चेतावनी के बाद टी-सीरीज ने यूट्यूब से हटाया पाकिस्तानी सिंगर का गाना
इस फिल्म में दिखाई वैक्सीन बनाने की जद्दोजहद, पंकज कपूर-इरफान आए नजर
देव डी- देव डी फिल्म वैसे तो बंगाली राइटर शरतचंद्र चट्टोपाध्याय की किताब देवदास पर आधारित थी. मगर इसकी कहानी को नई पीढ़ी के हिसाब से काफी मॉर्डनाइज किया गया था. फिल्म युवाओं को काफी पसंद भी आई थी. फिल्म में अभय देओल लीड रोल में थे. दिखाया गया था एक नशा कैसे इंसान को वास्तविकता से इतर एक अलग ही दुनिया में लेकर चला जाता है. फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था.
उड़ता पंजाब- उड़ता पंजाब बॉलीवुड की ऐसी फिल्म है जिसे पूरी तरह से नशे पर केंद्रित करते हुए बनाया गया था. फिल्म एक फिक्र पर आधारित थी. फिक्र पंजाब के युवाओं को लेकर जो आए दिन नशे की लत का शिकार होते जा रहे हैं और गलत दिशा पकड़ ले रहे हैं. फिल्म में शाहिद कपूर, दिलजीत दोसांझ, करीना कपूर और आलिया भट्ट अहम रोल में थीं.
रमन राघव 2.0 - रमन राघव वैसे तो एक सीरियल किलर की कहानी थी. मगर फिल्म में दिखाया गया था कि कैसे नशे की लत से मुख्य पात्र के अंदर इतने भाव भी नहीं रह जाते कि वो अजनबी और अपने परिवारवालों में फर्क समझ सके. वो सभी को एक ही तरह से ट्रीट करने लग जाता है. ये एक बहुत डार्क फिल्म थी और इसमें दिखाया गया था कि नशा जब लत बन जाए तो कितना खतरनाक हो सकता है.
शैतान- क्राइम थ्रिलर फिल्म शैतान दरअसल पांच युवाओं की कहानी है. फिल्म में खूब हिंसा और ड्रग अब्यूज दिखाया गया है. फिल्म में कल्कि कोकलां ने एक ड्रग एडिक्ट का रोल प्ले किया था.
हरे रामा हरे कृष्णा- हरे रामा हरे कृष्णा देव आनंद की फिल्म थी और इस फिल्म को इंडस्ट्री में अहेड ऑफ इट्स टाइम कहा जाता है. यानी इसे वक्त के आगे की फिल्म माना जाता है. फिल्म में जीनत अमान को नशे की लत में दिखाया गया था. फिल्म का गाना दम मारो दम भी उस जमाने में सुपरहिट हुआ था मगर इस फिल्म और इसके गाने को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन भी देखने को मिले थे.
aajtak.in