डायरेक्टर ने इलियाना की नाभि पर गिराया था सीप, एक्ट्रेस ने शेयर किया एक्सपीरियंस

इलियाना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि डायरेक्टर एक ऐसा सीन चाहते थे जिसमें सीप उनकी नाभि पर बिल्कुल आराम से गिरता हुआ दिखे.

Advertisement
इलियाना डी क्रूज इलियाना डी क्रूज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

फिल्म इंडस्ट्री में महिलाएं शोषण के खिलाफ लगातार आवाज उठा रही हैं. हाल ही में #MeToo मूवमेंट के दौरान कई फिल्मी हस्तियों ने शोषण पर खुलकर प्रतिक्रिया दी थी. अब इलियाना डी क्रूज ने भी इससे जुड़ा अपना एक अनुभव शेयर किया है.

अब अगर साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बात करें यहां भी बोल्ड सीन देने का एक अलग कल्चर है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस की नाभि दिखाना एक आम कल्चर है. इसको लेकर भी काफी आवाज उठी है. अब इस पर साउथ की फिल्मों से शुरुआत करने वाली इलियाना डी क्रूज की प्रतिक्रिया आई है. इलियाना ने अपनी पहली फिल्म की शूटिंग का अनुभव साझा किया है.

Advertisement

इलियाना डी क्रूज ने कहा, फिल्म के डायरेक्टर एक सीन के लिए उनकी नाभि पर सीप को गिराना चाहते थे. जबकि इलियाना को ऐसा करना बिल्कुल अजीब लगा था, उन्होंने डायरेक्टर से रिक्वेस्ट की, लेकिन उनका कहना था कि ये बहुत खूबसूरत लगेगा.

क्यों किया था डायरेक्टर ने ये सीन शूट?

रिपब्लिक के मुताबिक, इलियाना ने अपने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि डायरेक्टर एक ऐसा सीन चाहते थे जिसमें सीप उनकी नाभि पर बिल्कुल आराम से गिरता हुआ दिखे. वहीं एक्टर को जब इस सीन के बारे में बताया गया तो उन्हें समझ नहीं आया कि इस पर कैसे प्रतिक्रिया दे. इलियाना ने जब डायरेक्टर से पूछा कि वह ऐसा क्यों करना चाहते हैं तो उन्होंने कहा, क्योंकि वह उनकी नाभि को दिखाना चाहते हैं.

इलियाना ने कहा कि मैं बिल्कुल फिल्म इंडस्ट्री में आई थी और बहुत युवा थी तो मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था. आगे इलियाना ने बताया कि ये सीन शूट करते हुए उन्हें घाव भी हो गया था क्योंकि सीप बहुत भारी था.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो इलियाना हाल ही में रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म पागलपंती में नजर आई थीं. पागलपंती पिछले शुक्रवार को ही रिलीज हुई है. फिल्म में इलियाना के अलावा जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, कृति खरबंदा, पुलकित सम्राट और सौरभ शुक्ला नजर आए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement