हम साथ साथ हैं के 20 साल: जब नीलम को मिला था सलमान की बहन बनने का ऑफर, ऐसा था रिएक्शन

सलमान खान की फिल्म हम साथ-साथ हैं के 20 साल पूरे हो चुके हैं. 5 नवंबर 1999 को रिलीज हुई फिल्म हम साथ-साथ हैं बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी और कमाई के मामले में भी पीछे नहीं रही.

Advertisement
नीलम कोठारी (फाइल फोटो- इंस्टाग्राम) नीलम कोठारी (फाइल फोटो- इंस्टाग्राम)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

सलमान खान की फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' के 20 साल पूरे हो चुके हैं. 5 नवंबर 1999 को रिलीज हुई फिल्म हम साथ-साथ हैं बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई और कमाई के मामले में भी पीछे नहीं रही. इस फिल्म में सलमान खान की बहन के किरदार के लिए एक्ट्रेस नीलम कोठारी को चुना गया था. हालांकि जब नीलम को ये रोल ऑफर किया गया तो वो चौंक गई थीं.

Advertisement

नीलम को जब फिल्म का रोल ऑफर किया गया तो नीलम ने इसके लिए हां कहने में 10 से 15 दिनों का वक्त लिया था. नीलम के मुताबिक, 'इस फिल्म के लिए निर्देशक सूरज आर बड़जात्या ने खुद उन्हें कॉल किया था. इस फिल्म में उन्हें सलमान खान की बहन का रोल ऑफर किया गया था. इसके लिए अपना माइंड सेट करने के लिए उन्होंने 10 से 15 दिनों का वक्त लिया.'

नीलम के मुताबिक उन्हें इस फिल्म में बहन का किरदार प्ले करने का कोई पछतावा नहीं है. इस फिल्म में नीलम के किरदार का नाम संगीता था. वहीं नीलम के जरिए हम साथ-साथ हैं में बहन के रोल के लिए हां बोलने को लेकर सूरज आर बड़जात्या का कहना है कि वो नीलम के इस रोल के लिए हां बोलने को लेकर काफी आभारी हैं.

Advertisement

काला हिरण मामले से सुर्खियों में

बता दें कि 'हम साथ-साथ हैं' साल 1999 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी, इस फिल्म में सलमान खान के अलावा सैफ अली खान, मोहनीश बहल, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और करिश्मा कपूर भी अहम भूमिकाओं में थे. हालांकि ये फिल्म 'काला हिरण' मामले की वजह से लगातार सुर्खियों में रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement