बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म सुपर 30 में काम करते नजर आएंगे. फिल्म में वह रियल लाइफ गणितज्ञ आनंद कुमार का किरदार निभा रहे हैं. आनंद कुमार ने सुपर 30 नाम से कोचिंग शुरू की थी जिसमें वह आर्थिक रूप से कमजोर या असक्षम स्टूडेंट्स को पढ़ाया करते थे.
फिल्म में ऋतिक आनंद कुमार का किरदार निभा रहे हैं. ट्रेलर रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर इसकी काफी तारीफ हो रही है. ऋतिक ने हाल ही में फिल्म से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह फिल्म में स्टूडेंट का किरदार कर रहे सभी कलाकारों के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में ऋतिक ने लिखा- किरदार शिक्षक का था, पर इस सेट पर मैं एक विद्यार्थी था.
उन्होंने लिखा- ये हैं मेरे सुपर 30. इनकी तपस्या, स्वभाव और उत्साह से मैंने बहुत कुछ सीखा. तस्वीर को 20 घंटे में 8 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक और शेयर किया है. इसके अलावा ऋतिक के फिल्मी करियर की बात करें तो वह फिल्म कृष 4 पर काम कर रहे हैं. उनकी फिल्म काबिल हाल ही में चीन में रिलीज की गई है लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है.
आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन ने चीन में अच्छा प्रदर्शन किया था, मगर ऋतिक रोशन की काबिल फिल्म के साथ फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है. फिल्म की स्क्रीनिंग पर चीन के प्रशंसकों ने ऋतिक और यामी का खूब स्वागत भी किया. मगर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आ रही है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी साझा की है. तरन ने लिखा, "चीन में धीमी शुरुआत. संतोषजनक वीकेंड टोटल के लिए और ज्यादा बड़े नंबरों की उम्मीद, बुधवार को फिल्म ने 3 करोड़ 33 लाख रुपए कमाए और गुरुवार को फिल्म की कमाई 4 करोड़ 58 लाख रुपये रही. फिल्म ने 2 दिनों में कुल 9.09 करोड़ कमा लिए हैं."
aajtak.in