देश ही नहीं विदेशों में भी ऋतिक की 'सुपर 30' का जलवा, 3 हफ्तों में कमाए इतने करोड़

सुपर 30 ने देश भर में 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है और फिल्म 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने की दौड़ में है. इसके अलावा विदेशों से भी तीन हफ्ते का कलेक्शन रिलीज़ हो गया है.

Advertisement
ऋतिक रोशन ऋतिक रोशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म सुपर 30 को देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म ने देश भर में 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है और फिल्म 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने की दौड़ में है. इसके अलावा विदेशों से भी तीन हफ्ते का कलेक्शन रिलीज़ हो गया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए कहा कि सुपर 30 ने 3 हफ्तों में इंटरनेशनल मार्केट से 5 मिलियन डॉलर्स से अधिक की कमाई कर ली है.  1 अगस्त तक इस फिल्म की कमाई 5.028 मिलियन यानि 35.05 करोड़ हो चुकी है. इस फिल्म की कमाई में सबसे ज्यादा योगदान अमेरिका, कनाडा और यूएई का रहा है.

Advertisement

ये फिल्म बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार की बायोपिक है, जो सुपर 30 नाम की एक कोचिंग संस्थान चलाता है. सुपर 30 में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को IIT के एंट्रेंस एग्जाम के लिए तैयार किया जाता है. सुपर 30 की स्टोरी आनंद कुमार के स्ट्रगल और उपलब्धियों के इर्द-गिर्द घूमती है.इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है. ऋतिक रोशन ने आनंद कुमार की भूमिका निभाई है. वहीं मणृाल ठाकुर ने फिल्म में ऋतिक रोशन की पत्नी की भूमिका निभाई है. मूवी 12 जुलाई को रिलीज हुई थी.

क्रिटिक्स से फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स मिला था. वहीं पॉलिटिकल लीडर्स ने फिल्म की तारीफ की थी. फिल्म को बिहार, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात और यूपी में टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म की स्टोरी लाइन प्रेरणास्पद है. लोगों को सुपर 30 का प्लॉट काफी पसंद आ रहा है. गौरतलब है कि इस फिल्म ने भारत में अपनी रिलीज़ के पहले हफ्ते में 75.85 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे हफ्ते में 37.86 करोड़ और तीसरे हफ्ते में फिल्म अब तक 17.94 करोड़ कमा चुकी है. ये फिल्म अब तक देश में 130 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement