फिजा के सेट पर ऋतिक रोशन, 20 साल पुरानी तस्वीर वायरल

एक्टर ऋतिक रोशन की एक पुरानी तस्वीर सामने आई है. ये फोटो फिजा फिल्म की शूटिंग के दौरान की है जिसे फिल्म के डायरेक्टर खालिद मोहम्मद ने शेयर किया है. ऋतिक का इसपर रिएक्शन भी आया है.

Advertisement
ऋतिक रोशन ऋतिक रोशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

लॉकडाउन की वजह से खाली समय में लोग पुराने दिनों को या याद कर रहे हैं और यादें ताजा कर रहे हैं. इस दौरान कई सारे स्टार्स फैमिली संग अपनी थ्रोबैक फोटो शेयर कर रहे हैं तो कुछ स्टार्स फिल्म सेट से अपनी तस्वीरें प्रशंसकों से साझा कर रहे हैं. ऐसी ही एक पुरानी फोटो एक्टर ऋतिक रोशन की सामने आई है. ये फोटो फिजा फिल्म की शूटिंग के दौरान की है. साल 2000 में रिलीज हुई इस फिल्म के डायरेक्टर खालिद मोहम्मद ने तस्वीर को शेयर किया है. ऋतिक का इसपर रिएक्शन भी आया है.

Advertisement

खालिद मोहम्मद ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की जिसमें ऋतिक रोशन फिल्म की क्रू के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ खालिद ने कैप्शन में लिखा- पिया हाजी अली... ऋतिक रोशन के साथ फिजा फिल्म की शूटिंग का पहला दिन. फिल्म नेटफ्लिक्स पर आ गई है. आप भी देखें.

ऋतिक भी अपनी इस पुरानी तस्वीर को देख कर काफी खुश हो गए. उन्होंने लिखा- वाह. ये तस्वीर देख कर मैं बहुत प्रसन्न हुआ हूं. ये उस समय की फोटो है जब कहो ना प्यार है रिलीज नहीं हुई थी. मेरे साथ इतना अच्छा व्यवहार करने के लिए शुक्रिया. इसका जवाब देते हुए खालिद ने लिखा- आप मेरे लिए हमेशा से खुदा के बंदे रहे हैं. मैं अभिभूत हूं. मेरी दुआ आप के साथ सदा रहेगी.

कोरोना से जंग जीतने के बाद अब ब्लड डोनेट करना चाहते हैं हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स

Advertisement

रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण की फोटो वायरल, कुछ इस अंदाज में आए नजर

करिश्मा की भी की तारीफ

यही नहीं खालिद ने फिल्म से करिश्मा कपूर की तस्वीर भी शेयर की. इसके साथ उन्होंने करिश्मा के अभिनय की तारीफ करते हुए लिखा- मैं ये बिना किसी संदेह के साथ कह सकता हूं कि करिश्मा कपूर फिल्म इंडस्ट्री की बेस्ट एक्ट्रेस हैं जनके साथ मैंने अब तक काम किया है. वे चीजों को काफी तेजी से पकड़ती हैं और वे चीजों के तमाम पहलू चुटकियों में समझ जाती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement