हनी सिंह के 'मखना' गाने पर विवाद, मोहाली में दर्ज हुआ मुकदमा

रैप सिंगर हनी सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मोहाली में मामला दर्ज किया गया है. हनी सिंह पर उनके नए गाने 'मखना' में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक और अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है. बीते द‍िनों इस मामले पर राज्य महिला आयोग ने पंजाब पुलिस से शिकायत की थी.

Advertisement
हनी सिंह हनी सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

रैप सिंगर हनी सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मोहाली में मामला दर्ज किया गया है. हनी सिंह पर उनके नए गाने 'मखना' में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक और अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है. बीते द‍िनों इस मामले पर राज्य महिला आयोग ने पंजाब पुलिस से शिकायत की थी.

राज्य महिला आयोग की शिकायत पर हनी सिंह और भूषण कुमार के खिलाफ पंजाब के मोहाली के मटौर थाने में मामला दर्ज किया गया है. दोनों पर सेक्शन 294 (गीतों के माध्यम से अश्लीलता फैलाना) और 506 (धमकाना) सहित कुछ अन्य धाराओं में ये मुकदमा दर्ज हुआ है.

Advertisement

बता दें राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन ने मनीषा गुलाटी ने इस संदर्भ में एक चिट्ठी लिखकर हनी सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. मनीषा ने पंजाब के गृह सचिव और डीजीपी को चिट्ठी लिखकर विरोध दर्ज किया था. इस बारे में मनीषा गुलाटी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया था, "हमने पुलिस से कहा है कि वो मखना गाने में महिलाओं के लिए अश्लील शब्दों के इस्तेमाल को लेकर सिंगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें." मनीषा गुलाटी के मुताबिक़ महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक गाने को पंजाब में बैन किया जाना चाहिए.

हनी स‍िंह का ये गाना दिसंबर 2018 में रिलीज हुआ था. इस गाने को हनी और नेहा कक्कड़ ने गाया है. टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर इसे रिलीज किया गया था. गाने को काफी पसंद किया गया था. गाने के लिरिक्स हनी सिंह ने ल‍िखे थे.

Advertisement

पहले भी हनी स‍िंह के गाने पर हुआ है विवाद

2013 में हनी सिंह के गाने 'मैं हूं बलात्कारी' को लेकर भी विवाद खड़ा हुआ था. साल 2018 यो यो हनी सिंह ने 'दिल चोरी' और 'छोटे छोटे पेग', 'दिस पार्टी इज ओवर नाउ', 'रंगतारी' जैसे गाने गए थे. सभी गाने चार्टबीट पर बने रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement