विदेशों में छुट्टी मना रहे बॉलीवुड स्टार्स तो हॉलीवुड सेलेब्स को भाया भारत

जेरार्ड बटलर की फोटोज यश बिरला ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement
यश बिरला-हॉलीवुड एक्टर जेरार्ड बटलर यश बिरला-हॉलीवुड एक्टर जेरार्ड बटलर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST

जहां बॉलीवुड के कई सितारे नया साल मनाने के लिए विदेशों में छुट्टियां मना रहे हैं वहीं हॉलीवुड के बहुत से नामी सेलिब्रिटीज ने अपने साल 2020 की शुरुआत भारत में की है.

फिल्म पीएस आई लव यू के एक्टर जेरार्ड बटलर इस न्यू ईयर पर ऋषिकेश में थे. उन्होंने अपनी सूर्यनमस्कार करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस फोटो के कैप्शन में लिखा, 'अपनी लाइट को नए दशक में जगमगाने दो. मैं अपना सारा प्यार आपको भेज रहा हूं. हिमालय से हैप्पी न्यू ईयर.'

Advertisement

जेरार्ड बटलर की और भी फोटोज यश बिरला ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

गेम ऑफ थ्रोन्स एक्टर भी भारत की दीवानी

जेरार्ड के अलावा गेम ऑफ थ्रोन्स की एक्ट्रेस एमिलिया क्लार्क भी न्यू ईयर पर भारत में थीं. एमिलिया ने भारत के जयपुर में अपना नया साल मनाया था. उन्हें जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था और तब वे दिल्ली के लिए रवाना हो रही थीं.

ये पहली बार नहीं है जब एमिलिया क्लार्क भारत आई हों. इससे पहले एमिलिया अगस्त 2019 में ऋषिकेश आई थीं. उनकी इस ट्रिप में उनके साथ गेम ऑफ थ्रोन्स की को-स्टार लेसली रोज थीं. एमिलिया ने अपनी फोटोज शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की थी और अपनी ट्रिप के बारे में बताया था.

Advertisement

बता दें कि बॉलीवुड सेलेब्स जैसे करीना कपूर, सैफ अली खान, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा संग अन्य विदेश में नया साल मना रहे हैं. सभी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement