पंजाबी सिंगर-एक्ट्रेस हिमांशी खुराना के एक के बाद एक नए म्यूजिक वीडियो सामने आ रहे हैं. अब हिमांशी जल्द ही युवराज हंस के अपोजिट एक म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी. म्यूजिक वीडियो का नाम है 'बाजार'. इस गाने का टीजर वीडियो रिलीज कर दिया गया है. साथ ही बताया गया है कि ये गाना कब रिलीज होगा.
हिमांशी के गाने का टीजर रिलीज
म्यूजिक वीडियो का टीजर इंस्टाग्राम पर हिमांशी खुराना ने शेयर किया है. हिमांशी के इस गाने को अफसाना खान ने अपनी आवाजा दी है. गाने के टीजर वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. युवराज संग हिमांशी की केमिस्ट्री भी फैंस को काफी पसंद आ रही है. टीजर को देखकर ये तो साफ है कि गाने में प्यार-दर्द-ब्रेकअप देखने को मिल सकता है. गाना 1 जुलाई को रिलीज होगा.
जब पहली बार रोमांटिक अंदाज में नजर आए सुनील लहरी, शेयर किया पोस्टर
खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग शुरू! कॉमेडियन भारती ने कहा- स्टंट हीरो वापस आ गया है
मालूम हो कि इससे पहले भी हिमांशी खुराना के कई म्यूजक वीडियो रिलीज हो चुके हैं. कुछ में तो वो आसिम रियाज संग नजर आईं. हिमांशी और आसिम की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है.
आसिम और हिमांशी की लव स्टोरी की बात करें तो बता दें कि उन दोनों के बीच प्यार की शुरुआत बिग बॉस के घर में हुई. शो में हिमांशी ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली थी. शो में उनकी जर्नी ज्यादा लंबी नहीं रही, लेकिन जितनी भी शानदार थी. बिग बॉस के बाद भी दोनों की रिलेशनशिप जारी है. बिग बॉस से निकलने के बाद दोनों को अक्सर साथ मे देखा गया था. आसिम रियाज संग हिमांशी की ट्यूनिंग सुर्खियां बटोरती हैं.
aajtak.in