'बुधिया सिंहः बॉर्न टु रन' का पोस्टर रिलीज

वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स की बायोपिक 'बुधिया सिंहः बॉर्न टु रन' का पोस्टर रिलीज हो गया है. इससे पहले वायकॉम 18 'भाग मिल्खा भाग', 'मैरी कौम' और 'मांझीः द माउंटेन मैन' जैसी फिल्में बना चुका है. अब वह एक बार फिर से एक प्रेरक जीवनी लेकर आए हैं.

Advertisement

नरेंद्र सैनी / पूजा बजाज

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स की बायोपिक 'बुधिया सिंहः बॉर्न टु रन' का पोस्टर रिलीज हो गया है. इससे पहले वायकॉम 18 'भाग मिल्खा भाग', 'मैरी कौम' और 'मांझीः द माउंटेन मैन' जैसी फिल्में बना चुका है. अब वह एक बार फिर से एक प्रेरक जीवनी लेकर आए हैं.

यह दुनिया के सबसे कम उम्र के धावक बुधिया सिंह की कहानी है. बुधिया ने 48 मैराथन में हिस्सा लिया था और इस मैराथन में बुधि‍या ने भुवनेश्वर से लेकर पुरी तक की दूरी जो कि 65 किमी थी 7 घंटे और दो मिनट में पूरी की थी. उस समय उसकी उम्र महज पांच साल थी.

Advertisement

फिल्म को सौमेंद्र पैढी ने डायरेक्ट किया और. फिल्म में मास्टर मयूर के साथ मनोज वाजपेयी और तिलोत्तमा शोम जैसे सधे हुए कलाकार हैं. फिल्म 5 अगस्त को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement