मेड के गंदे हाथ वाला ऐड...हेमामालिनी बोलीं-ये मेरी सोच के खिलाफ

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी लंबे समय से एक प्रोडक्ट के साथ जुड़ी हुई हैं. वो साफ पानी पीने पर जोर देती हैं. अब कोरोना के बीच कंपनी ने एक ऐसा एड निकाला है जिसके चलते विवाद खड़ा होता दिख रहा है.उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है.

Advertisement
हेमा मालिनी हेमा मालिनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

एक्ट्रेस हेमा मालिनी राजनीति में तो सक्रिय हैं ही, इसके अलावा वो कई प्रोडक्ट्स की ब्रांड एंबेसडर भी हैं. वो टीवी पर कई एड में देखी जा सकती हैं. लेकिन अब एक एड के चलते हेमा मालिनी को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है.

एक एड के चलते मुसीबत में हेमा मालिनी

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी लंबे समय से एक प्रोडक्ट के साथ जुड़ी हुई हैं. वो साफ पानी पीने पर जोर देती हैं. अब कोरोना के बीच कंपनी ने एक ऐसा एड निकाला है जिसके चलते विवाद खड़ा हो गया. दरअसल कंपनी ने अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करते वक्त घरों में काम करने वाली मेड्स पर कुछ कमेंट कर दिया है. एड में बताया गया है कि अगर आपके घर में भी मेड अपने हाथ से आटा गूथती है तो वायरस फैलने का खतरा है. .ये दिखा कंपनी ने आटा मेकर को प्रमोट करने की कोशिश की है. लेकिन इस एड के चलते लोगों ने सोशल मीडिया पर हेमा मालिनी को भी घेरा और कंपनी को भी निशाने पर लिया. सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली.

Advertisement

पेश की सफाई

अब जब विवाद बढ़ता दिखा तो खुद हेमा मालिनी ने आगे आकर सफाई पेश की है. ट्विटर पर हेमा मालिनी लिखती हैं- कंपनी की तरफ से जो भी विचार रखे गए हैं, मैं उन से इत्तेफाक नहीं रखती हूं, ये मेरे सिद्धांतों के खिलाफ है. चेयरमैन ने पहले ही मांफी मांग ली है. मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैं सभी वर्ग के लोगों का सम्मान करती हूं.

अम्फान की मार झेल रहे बंगाल को शाहरुख खान ने मदद को बढ़ाया हाथ

भाभीजी घर पर हैं फेम तिवारी जी को बेटी ने सिखाया काला चश्मा गाने पर डांस, वीडियो

हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने भी इस विवाद पर हेमा मालिनी का ही ट्वीट शेयर किया है और अपने आप को इस विज्ञापन से दूर करने की कवायत की है. अब इस माफी से ये विवाद कितनी जल्दी ठंडा पड़ता है ये तो समय बताएगा, लेकिन अभी लोगों के मन में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement