हरियाणवी गानों का नाम आते ही ख्याल में सबसे पहला नाम सपना चौधरी का आता है. हरियाणवी गानों पर सपना चौधरी का डांस लोगों को झूमने पर मजबूर कर देता है. उनके चाहने वालों पर सपना का जादू इस कदर हावी है कि उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं होता कि गाना किसने गाया है. इसके बावजूद हरियाणा में ऐसे कई सिंगर हैं जिन्होंने अपनी गायकी और धमाकेदार म्यूजिक से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. इन्हीं स्टार सिंगर्स में से एक हैं केडी.
हरियाणवी सिंगर केडी के गाने को लोग काफी पसंद करते हैं. उनके कई ऐसे गाने जैसे- टच, उम्मीद, सिक्का को खूब पसंद किया गया. अब केडी का एक नया गाना रिलीज हुआ है, जो आने के साथ ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इस गाने को अब तक 59 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
केडी का नया हरियाणवी गाना 'यो हरियाणा है प्रधान' (Yo Haryana Hai Pardhaan) कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है, जिसे यूट्यूब खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने को अब तक 59 लाख, 52 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इस गाने में केडी अतिथि देवो भव: की बात करते हैं. इस गाने को केडी ने ही लिखा और कंपोज भी किया है. इस गाने के लिए राजू पंजाबी ने संगीत दिया है. इस गाने को केडी, राजू पंजाबी और कनिका वधवा पर फिल्माया गया है.
ये भी पढ़ें- सुनिधि चौहान के हरियाणवी गाने पर सपना चौधरी का धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल
aajtak.in