रिलीज होते ही छा गया ये हरियाणवी रैप, वीडियो के दीवाने हुए लोग, 59 लाख से ज्यादा व्यूज

हरियाणवी गानों का नाम आते ही ख्याल में सबसे पहला नाम सपना चौधरी का आता है. लेकिन इन दिनों केडी का जलवा बरकरार है. हरियाणवी सिंगर केडी के गाने को खूब पसंद किया जाता है. उनके कई गाने सुपरहिट रहे हैं. अब केडी का एक नया गाना रिलीज हुआ है जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस गाने को अब तक 59 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement
Latest Haryanvi Song 2020, KD song, Haryanvi Singer KD, Yo Haryana Hai Pardhaan Latest Haryanvi Song 2020, KD song, Haryanvi Singer KD, Yo Haryana Hai Pardhaan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

हरियाणवी गानों का नाम आते ही ख्याल में सबसे पहला नाम सपना चौधरी का आता है. हरियाणवी गानों पर सपना चौधरी का डांस लोगों को झूमने पर मजबूर कर देता है. उनके चाहने वालों पर सपना का जादू इस कदर हावी है कि उन्हें इस बात से कोई मतलब नहीं होता कि गाना किसने गाया है. इसके बावजूद हरियाणा में ऐसे कई सिंगर हैं जिन्होंने अपनी गायकी और धमाकेदार म्यूजिक से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. इन्हीं स्टार सिंगर्स में से एक हैं केडी.

Advertisement

हरियाणवी सिंगर केडी के गाने को लोग काफी पसंद करते हैं. उनके कई ऐसे गाने जैसे- टच, उम्मीद, सिक्का को खूब पसंद किया गया. अब केडी का एक नया गाना रिलीज हुआ है, जो आने के साथ ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इस गाने को अब तक 59 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

केडी का नया हरियाणवी गाना 'यो हरियाणा है प्रधान' (Yo Haryana Hai Pardhaan) कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है, जिसे यूट्यूब खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने को अब तक 59 लाख, 52 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

इस गाने में केडी अतिथि देवो भव: की बात करते हैं. इस गाने को केडी ने ही लिखा और कंपोज भी किया है. इस गाने के लिए राजू पंजाबी ने संगीत दिया है. इस गाने को केडी, राजू पंजाबी और कनिका वधवा पर फिल्माया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- सुनिधि चौहान के हरियाणवी गाने पर सपना चौधरी का धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement