क्या इंडस्ट्री छोड़ एक्ट्रेस हंसिका बसाने जा रही हैं घर? एक्ट्रेस ने दिया दो टूक जवाब

खबर थी कि हंसिका मोटवानी जल्दी ही एक्टिंग छोड़ अपना घर बसाने की तैयारी कर रही हैं. हालांकि अब हंसिका मोटवानी ने खुद इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया है.

Advertisement
हंसिका मोटवानी हंसिका मोटवानी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

अप्रैल की शुरुआत में एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने फैन्स को अपने यूट्यूब चैनल को लॉन्च कर सरप्राइज दिया था. इस चैनल एक जरिए वे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में लोगों के साथ बातें शेयर करती हैं. ऐसे में फैन्स भी अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को करीब से जानकर खुश है. लेकिन हाल ही में खबर आई थी कि हंसिका एक्टिंग छोड़ रही हैं.

Advertisement

जी हां, खबर थी कि हंसिका मोटवानी जल्दी ही एक्टिंग छोड़ अपना घर बसाने की तैयारी कर रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, हंसिका मुंबई के किसी बिजनेसमैन से शादी करने वाली हैं. माना जा रहा था कि ये एक प्राइवेट सेरेमनी होगी. हालांकि अब हंसिका मोटवानी ने खुद इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया है.

हंसिका ने खुद सोशल मीडिया पर इस अफवाहों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने अपनी शादी की खबर पर लिखा कि वो जानना चाहती हैं कि आखिर वो लड़का कौन है. हंसिका ने ट्वीट किया, 'बकवास! हे भगवान वो कौन है?' इतना ही नहीं हंसिका की एक दोस्त ने जब उनसे पूछा कि उन्होंने अपनी शादी की खबर दोस्तों को क्यों नहीं दी, तो हंसिका ने लिखा, 'क्यूंकि मुझे भी अभी ही पता चला है.'

कोरोना: कोलकाता में सीरियल्स की शूटिंग शुरू, एक्टर ने बताया कैसा है अनुभव

Advertisement

कैसे टीवी शो के सेट हो रहे सैनीटाइज, प्रोड्यूसर रश्मि ने बताई तैयारियां

इन फिल्मों में काम कर रही हैं हंसिका

बता दें कि हंसिका मोटवानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. लॉकडाउन के समय में हंसिका मोटवानी ने सोशल मीडिया पर काफी दिलचस्प वीडियो शेयर किए हैं. उनके करियर की बात करें तो वे अपनी 50वीं फिल्म माहा पर काम कर रही थीं. इसमें उनके साथ यू आर जमील नाम के एक्टर नजर आने वाले थे. यू आर जमील की ये डेब्यू फिल्म है. कोरोना वायरस की वजह से फिल्म की शूटिंग रुकी हुई है. वहीं एक्टर STR इस फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं. कुछ समय पहले STR के साथ हंसिका के रिश्ते की खबरें भी आई थीं. इसके साथ ही हंसिका अपनी फिल्म पारनेर की रिलीज का भी इंतजार कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement