गुड़िया हमारी सभी पे भरी में होगी करम राजपाल की एंट्री? एक्टर ने बताया सच

खबरों की माने तो बहुत जल्द इस सीरियल में सीरियल मनमोहिनी के शिव यानी करम राजपाल की एंट्री होने वाली है जो बनेंगे गुड़िया के हीरो. आजतक ने एक्टर करम राजपाल से बात की तो उन्होंने इस खबर का सच बताया.

Advertisement
गुड़‍िया हमारी सभी पे भारी गुड़‍िया हमारी सभी पे भारी

साधना कुमार

  • मुंबई,
  • 27 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

जुलाई महीने में सभी दर्शकों को अपने फेवरेट सीरियल्स के ताजा एपिसोड्स देखने को मिलेंगे. आखिरकार सरकार की दी गई गाइडलाइन्स के साथ, कास्ट और क्रू की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए लगभग सभी सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो चुकी है. लेकिन इतने लम्बे ब्रेक के बाद कोई भी सीरियल बिना ट्विस्ट के आ जाए, ऐसा हो ही नहीं सकता. ऐसा ही ट्विस्ट आने वाला हैं &टीवी के सीरियल 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' में. सीरियल में दिखाया गया है क‍ि कैसे गुड़िया का परिवार गुड़िया के लिए जीवनसाथी खोज रहा है और उनकी ये खोज लॉकडाउन के बाद पूरी होने वाली है.

Advertisement

खबरों की माने तो बहुत जल्द इस सीरियल में सीरियल 'मनमोहिनी' के शिव यानी करम राजपाल की एंट्री होने वाली है जो बनेंगे गुड़िया के हीरो. आजतक ने एक्टर करम राजपाल से बात की तो उन्होंने इस खबर का सच बताया. उन्होंने कहा "मुझे अभी इसका आईडिया नहीं है क‍ि मैं वो शो कर रहा हूं या नहीं. हां, ये जरूर बोलूंगा क‍ि पिछले 10-15 दिन पहले मेरी बात हुई थी, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला है क‍ि मैं उस शो में हूं या नहीं. पता नहीं ये खबर कैसे लीक हुई. अगर मुझे कुछ कन्फर्मेशन मिलता, तो मैं आपको जरूर बताता."

कोरोना के समय में शूटिंग करने पर बोले करम

सीरियल 'गुड़िया हमारी सभी पे भरी' में करम राजपाल ने अपने होने की पुष्टि तो नहीं की है लेकिन अगर उनकी एंट्री हुई भी तो उन्हें भी इस सिचुएशन में जल्द ही शूटिंग के लिए आना पड़ेगा. इस पर करम ने कहा, "सब डर रहे हैं इस बीमारी से और डरना भी चाहिए, लेकिन एहतियात लेना चाहिए. अगर एकतरफा देखा जाए तो अपने घर से बहुत से ऐसे लोग निकलते हैं जो देश की सेवा के लिए निकल रहे हैं. शायद कहीं न कहीं उनके जेहन में भी कोविड 19 का डर होगा, लेकिन वो देश के लिए कर रहे हैं और हम अपने आपको उनके सामने या उनके आगे कहीं रख भी नहीं सकते हैं. लेकिन हम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बिलॉन्ग करते हैं, अगर काम के लिए बाहर जाना पड़ा तो डेफिनेटली निकलेंगे क्योंकि हम भी ऑडियंस के लिए ही बाहर निकल रहे हैं. काम करना किसे अच्छा नहीं लगता, और हम जो भी काम कर रहे हैं, जनता के लिए ही कर रहे हैं ताकि वो घर पर बैठे बोर ना हों और उनका मनोरंजन होता रहे. तो जरूर निकलेंगे काम पर लेकिन एहतियात के साथ."

Advertisement

काम करने के लिए करम हमेशा रेडी रहते हैं लेकिन इस लॉकडाउन ने उन्हें बहुत कुछ सिखा दिया है. उन्होंने कहा, "मैंने खुद को समय देना और खुद पर ध्यान देना सीखा है, जो लॉकडाउन से पहले सिर्फ काम पर देता था. घर पर बैठे-बैठे मैं अपना पैशन फॉलो कर रहा हूं. ये लॉकडाउन मेरा बहुत ही प्रोडक्टिव रहा है. मैंने पियानो बजाना सीखा, गिटार बजाना सीखा, ये पिछले 30-35 दिनों में सीखा और कुकिंग तो पहले से ही आती थी मुझे, बस कुछ नए-नए पकवान ट्राय किए. फिर मैंने लिखना भी शुरू किया है. लिख तो मैं पहले से रहा था लेकिन इस लॉकडाउन में पूरा मौका मिला और बाकी सेल्फ फोटोग्राफी का भी शौक है मुझे तो मैं सेल्फ पोट्रेट्स भी कर रहा हूं आज कल. उसमें भी एक्सपेरिमेंट्स कर रहा हूं."

रिद्धिमा कपूर को आई पिता ऋषि कपूर की याद, शेयर की बचपन की तस्वीर

मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भोंसले' रिलीज, एक्टर ने वीड‍ियो शेयर कर प्रवास‍ियों को दिया मैसेज

जैसा क‍ि उन्होंने बताया कि इस लॉकडाउन ने उन्हें लिखने का बहुत अच्छा मौका दिया है. अपने लेख के बारे में बताते हुए करम ने कहा, "मैं एक फिक्शनल स्टोरी लिख रहा हूं और शायद फ्यूचर में, मैं इसे पिच भी करूंगा, किसी वेब में या सीरियल में. मुझे इतना यकीन है क‍ि जो स्टोरी मैं लिख रहा हूं वो बहुत ही एक्स्ट्रा आर्डिनरी है. मतलब जितनी भी स्टोरीज हैं हमारी इंडस्ट्री में उन सबसे काफी हटकर है ये स्टोरी."

Advertisement

बात दें कि करम राजपाल एक अच्छे एक्टर तो हैं ही, उन्हें फोटोग्राफी का भी शौक हैं और अब तो उन्होंने राइटर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बनने की तैयारी भी कर ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement