एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह को आपने कई हिट फिल्मों में देखा है, लेकिन फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में उनका किरदार आज भी दर्शकों को याद है. इसके बाद साल 2015 में उन्होंने टीवी सीरियल में संतोषी मां बनकर एंट्री की. ग्रेसी का ये किरदार भी दर्शकों को खूब भाया.
अब ग्रेसी सिंह एक बार फिर टीवी सीरियल संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं में संतोषी मां बनकर वापस आ रही हैं. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए ग्रेसी ने अपने इस किरदार के बारे में बात की. ग्रेसी ने कहा, 'ये किरदार बहुत दिव्य और ताकतवर है. ये बहुत ही अच्छे मैसेज के साथ निभाया जाता है. वह समस्याओं के समधान की देवी मानी जाती है और काफी पोजिटिव भी है. अभी हमारे पास शानदार कास्ट है. जो केमिस्ट्री आप देख रहे हैं वो कैमरे के बिना भी पहले पेश की जाती है.'
ग्रेसी सिंह ने इस पर बात करते हुए कहा, 'प्राचीन समय की कहानियों के साथ, वह अपने उपासकों के साथ रहने के लिए पृथ्वी पर भी उतरेंगी. संतोषी मां हमेशा अपने भक्तों के साथ रहती हैं और उनकी रक्षा करती हैं. वह अपने भक्तों को मुश्किल से लड़ने में मदद भी करती हैं. मुझे लगता है कि इस किरदार में कुछ ऐसा है कि जिसे दर्शक खुद से कनेक्ट करके देखते हैं.'
फैन का फोन छीनना सलमान खान को पड़ा भारी, उठी बैन की मांग
फोटोग्राफर्स को देख क्यों भागने लगे अक्षय कुमार, वीडियो हुआ वायरल
ग्रेसी सिंह को आमिर खान की सुपरहिट फिल्म लगान में भी देखा गया था. इस फिल्म में वह लीड रोल में नजर आई थीं. अब उनका ये टीवी सीरियल 28 जनवरी से शुरू हो गया है. ये टीवी सीरियल सोमवार-शुक्रवार को एंडटीवी पर प्रसारित किया जाएगा.
aajtak.in