रामायण-महाभारत के बाद फैंस को नया तोहफा, कॉमिक शो देख भाई देख की वापसी

लोग इस हिट शो के कमबैक से काफी खुश हैं. हालांकि दूरदर्शन ने ये ट्वीट 1 अप्रैल को किया था इसलिए कुछ यूजर्स को ऐसा भी लगा कि कहीं उन्हें बेवकूफ तो नहीं बनाया जा रहा है.

Advertisement
देख भाई देख का पोस्टर देख भाई देख का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

कोरोना लॉकडाउन की वजह से दूरदर्शन पर 90s के हिट और आइकॉनिक शोज की वापसी हो रही है. महाभारत, रामायण के बाद अब कॉमेडी शो देख भाई देख का भी रिपीट टेलीकास्ट करने की घोषणा की गई है.

दूरदर्शन ने दिया फैंस को खास तोहफा

दूरदर्शन नेशनल ने ट्वीट कर फैंस को ये तोहफा दिया है. आइकॉनिक कॉमिक शो देख भाई देख में दिवान फैमिली की तीन पीढ़ियों के बीच खूबसूरत बॉन्डिंग दिखाई गई थी. इस शो का रिपीट टेलीकास्ट शाम 6 बजे दूरदर्शन पर होगा. ये जानकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. वे इस हिट शो के कमबैक से काफी खुश हैं. हालांकि दूरदर्शन ने ये ट्वीट 1 अप्रैल को किया था इसलिए कुछ यूजर्स को ऐसा भी लगा कि कहीं उन्हें बेवकूफ तो नहीं बनाया जा रहा है.

Advertisement

इतना बदल गई हैं रामायण की सीता, देखें सालों बाद उनका बदला हुआ लुक

शो देख भाई देख में शेखर सुमन, नवीन Nischol, फरीदा जलाल, भावना बावसवर, देवेन भोजानी, सुषमा सेठ, विशाल सिंग, नताशा सिंह ने अहम रोल निभाया था. ये शो 6 मई 1993 को डीडी मेट्रो पर ऑनएयर हुआ था. इसके 65 एपिसोड थे. देख भाई देख टीवी ऑडियंस के बीच जबरदस्त हिट हुआ था.

ऐसे हुई थी महाभारत के लिए 'दुर्योधन' की कास्टिंग, आवाज पर नहीं था टीम को भरोसा

दूरदर्शन के अलावा बाकी चैनलों पर भी पुराने शोज को री-टेलीकास्ट किया जा रहा है. मेकर्स अपने सक्सेसफुल शोज को लॉकडाउन के बीच फिर से भुनाने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ चैनल्स पर वेब सीरीज भी टेलीकास्ट की जा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement