अमेरिकन टीवी शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का सोमवार को फाइनल एपिसोड रिलीज हो गया. फाइनल एपिसोड के साथ ही गेम ऑफ थ्रोन्स ने एक नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस सीरीज के फाइनल एपिसोड ने अमेरिका में एचबीओ के लिए 1.93 करोड़ व्यूअर्स का रिकॉर्ड बनाया है.
सीएनएन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के लास्ट एपिसोड ने पिछले वीकेंड के एपिसोड 'द बेल्स' द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया, जिसे 1.84 करोड़ दर्शकों ने देखा था. एचबीओ के अनुसार, गेम ऑफ थ्रोन्स को रविवार की रात 1.36 करोड़ लोगों ने एचबीओ पर देखा, नेटवर्क के इतिहास में यह सबसे अधिक देखे जाने वाला टेलीकास्ट है.
टेलीविजन के मानकों के हिसाब से 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के नंबर्स काफी ज्यादा रहे. उदाहरण के तौर पर, मशहूर टीवी प्रोग्राम 'द बिग बैंग थ्योरी' के पिछले सप्ताह दिखाए गए फिनाले को 1.8 करोड़ लोगों ने देखा.
साल 2019 में 'गेम ऑफ थ्रोन्स' को लेकर दस करोड़ ट्वीट किए गए. फिनाले के दौरान जिन किरदारों को लेकर सबसे ज्यादा ट्वीट किए गए थे उनमें जॉन स्नो, ब्रैन, ड्रैगन और डेनेरेस शामिल थे. बता दें कि गेम ऑफ थ्रोन्स को लेकर पूरी दुनिया में जबरदस्त बज था. भारतीय दर्शकों में भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिला.
बता दें गेम ऑफ थ्रोन्स एक अमेरिकी टीवी सीरीज़ है, जो लेखक जॉर्ज आर आर मार्टिन की किताब अ सॉन्ग ऑफ आइस एंड फायर पर आधारित है. इसके 8 सीजन हैं. हर सीजन में करीब 10 एपिसोड हैं और हर एपिसोड करीब 50 मिनट लंबा है. 8वें सीजन में केवल 6 एपिसोड हैं. इस कहानी में सबकुछ है जैसे राजनीति, एक्शन, खून, सेक्स, प्यार, ड्रामा, परिवार और ड्रैगन.
aajtak.in