बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय बाद अरशद वारसी की फिल्म फ्रॉड सैंया रिलीज हो रही है. प्रकाश झा के प्रोडक्शन में आ रही कॉमेडी ड्रामा में उनके साथ सौरभ शुक्ला भी हैं. जॉली एलएलबी के बाद इस जोड़ी की कॉमिक जुगलबंदी पर्दे पर देखने को मिलेगी. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या दोनों बॉक्स ऑफिस पर जॉली जैसा कारनामा दोहरा पाएंगे? बॉक्स ऑफिस पर अगर अरशद का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो जॉली के बाद उनकी आधा दर्जन से ज्यादा फ़िल्में आई हैं जिसमें से मल्टीस्टारर गोलमाल अगेन ही कामयाब हुई है.
अरशद पिछले साल भैयाजी सुपरहिट में दिखे थे. इससे पहले 2013 में सुभाष कपूर के निर्देशन में अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला और बोमन ईरानी की तिकड़ी की कोर्ट रूम कॉमेडी ड्रामा जॉली एलएलबी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. फिल्म में कोई बड़ी स्टारकास्ट नहीं थी, बावजूद ये बॉक्स ऑफिस पर अपने कंटेंट के दम पर शानदार कमाई करने में कामयाब हुई. बताने की जरूरत नहीं कि अरशद और सौरभ की कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है. अब सवाल है कि क्या फ्रॉड सैंया के जरिए दोनों फिर अपनी कॉमेडी का जादू दिखा पाएंगे. बॉक्स ऑफिस ओपनिंग फिल्म को किस तरह तरह लिया जाएगा?
नीचे देखें फिल्म का ट्रेलर
यूट्यूब पर फिल्म का ट्रेलर खूब देखा गया है. दिसंबर में रिलीज ट्रेलर को अबतक 84 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ट्रेलर में तो फिल्म की कहानी मजेदार दिख रही है. इसमें सौरभ और अरशद के अलावा एली अवराम, सारा लोरेन भी हैं.
क्या है फिल्म की कहानी ?
फ्रॉड सैंया की कहानी टाइटल के मुताबिक ही साफ़ है. ये भोला (अरशद वारसी) नाम के फ्रॉड की कहानी है जो लड़कियों से शादी करके उनसे पैसे ऐंठता है. उसके इस धंधे में मणि (सौरभ शुक्ला) भी शामिल हो जाता है. भोला एक से ज्यादा पत्नियों को कैसे डील करता है उसका भांडा कैसे फूटता है, इसी कहानी को कॉमेडी ड्रामा में दिखाने की कोशिश की गई है. ट्रेलर ठीकठाक है. हिंदी के रीजन में फिल्म को पसंद किया जा सकता है.
सिंगल स्क्रीन पर फ्रॉड सैंया में अरशद और सौरभ की जोड़ी को देखने के लिए दर्शक आ सकते हैं. इसे वर्ड ऑफ़ माउथ का भी फायदा मिल सकता है. फिल्म के लिए सबसे बड़ी चुनौती गोविंदा की कॉमेडी फिल्म रंगीला राजा ही है.
aajtak.in