'कैप्टन नवाब' का फर्स्ट लुक जारी, भारत-पाकिस्तान दोनों देशों के फौजी बने इमरान हाशमी

बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी अब एक्टर से प्रोड्यूसर बन गए हैं. इमरान 'कैप्टन नवाब' के हीरो भी हैं साथ ही वो फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं.

Advertisement
'कैप्टन नवाब' में इमरान हाशमी 'कैप्टन नवाब' में इमरान हाशमी

स्वाति गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

एक्टर से प्रोड्यूसर बनने वालों की लिस्ट में अब इमरान हाशमी का नाम भी जुड़ गया है. शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, आमिर खान पहले से ही इस लिस्ट में शामिल हैं. इमरान की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म का नाम 'कैप्टन नवाब' है जिसका फर्स्ट लुक सामने आ गया है.

फिल्म में इमरान पहली बार फौजी की भूमिका में नजर आएंगे. हालांकि इसके पहले वो 'उंगली' और 'जहर' जैसी फिल्मों में पुलिस के किरदार में नजर आ चुके हैं. पोस्टर में इमरान भारत और पाकिस्तान दोनों के यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

तो क्या इसका मतलब यह निकाला जाए कि यह फिल्म 'बजरंगी भाईजान' से प्रेरित है, जिसमें सलमान सीमा पार करते हैं. इमरान ने ट्विटर पर अपनी इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया है.

मिरर से बात करते हुए इमरान ने बताया, 'यह फिल्म का डीएनए है. मैं जानता हूं कि आप लोग तरह-तरह के अनुमान लगाएंगे लेकिन फिलहाल मैं ये सस्पेंस बरकरार रखना चाहता हूं.' इस फिल्म को 'अजहर' के डायरेक्टर टोनी डिसूजा डायरेक्ट करेंगे.

इमरान ने फिल्म की कहानी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यह सच्ची घटनाओं पर आधारित है. फिलहाल इमरान मिलन लुथरिया की फिल्म 'बादशाहो' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement