फिल्म रैप के जरिए जानिए रविवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.
लॉकडाउन में सड़कों पर निकले दुर्लभ जानवर, अर्जुन ने किया शेयर
कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन हो चुका है. इसके चलते कई ऐसी चीजें भी देखने को मिल रही हैं जिनकी आमतौर पर कल्पना नहीं की जाती है. दिल्ली-एनसीआर का प्रदूषण स्तर काफी अच्छा हो गया है. इसके अलावा सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ना होने के चलते कई दुर्लभ जानवर भी देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में अर्जुन कपूर ने ऐसे ही कुछ वीडियो शेयर किए हैं जिनमें इन जानवरों को देखा जा सकता है.
कोरोना के लिए डोनेशन न देने पर शाहरुख खान हो रहे ट्रोल, समर्थन में उतरे फैन्स
कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है. चीन के वुहान से शुरू हुए इस वायरस ने ज्यादातर देशों को अपने कब्जे में ले लिया है. अमेरिका में मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो चुकी है. वहीं, भारत में भी संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खतरे को भांपते हुए पूरा देश 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया है.
लॉकडाउन: मास्क लगा अस्पताल पहुंचे अक्षय, ट्विंकल ने कोरोना पर दिया जवाब
कोरोना लॉकडाउन के बीच हर कोई उम्मीद कर रहा है कि उन्हें किसी इमरजेंसी में ना फंस जाना पड़े क्योंकि देश में कोरोना वायरस की महामारी के चलते चीजें सामान्य रुप से नहीं चल पा रही हैं. हालांकि ट्विंकल खन्ना को अनचाहे कारणों से लॉकडाउन के बीच बाहर निकलना ही पड़ा. दरअसल ट्विंकल खन्ना के पैर में चोट आई है जिसके चलते अक्षय कुमार उन्हें लॉकडाउन के बीच अस्पताल लेकर गए.
कोरोना से प्रभावित कलाकारों की इस तरह मदद करेंगे जावेद अख्तर, वीडियो में बताया
कोरोना वायरस का प्रकोप जैसे-जैसे बढ़ता नजर आ रहा है वैसे-वैसे फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स कोरोना की वजह से प्रभावित लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं. अक्षय कुमार और सलमान खान के बाद अब बॉलीवुड के दिग्गज लिरिसिस्ट जावेद अख्तर कोरोना से प्रभावित होने वाले देश भर के म्यूजीशियन्स और ऑथर्स की मदद के लिए आगे आए हैं. वे इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी के तहत ऐसा करते हुए नजर आएंगे.
मोनोकिनी में मोनालिसा ने शेयर की फोटो, बिना मेकअप ऐसी आईं नजर
फिल्मों के अलावा टीवी ने भी दर्शकों के दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी है. टीवी के कई स्टार्स सोशल मीडिया पर काफी प्रचलित हैं. एक ऐसी ही स्टार हैं- मोनालिसा. मोनालिसा अक्सर फैन्स के लिए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब एक बार फिर मोनालिसा ने मोनोकनी में तस्वीर शेयर की है.
aajtak.in