इन तीन फिल्मों के चलते बेहद बिजी हैं फातिमा, रात-दिन कर रहीं शूटिंग

फातिमा सना शेख फिर कभी दंगल जैसी सफलता को नहीं दोहरा पाई हैं लेकिन ये साल उनके लिए करियर के लिहाज से काफी बेहतर साबित हो सकता है. दरअसल फातिमा इस साल 3 फिल्मों में काम कर रही हैं और वे इन फिल्मों की शूटिंग बैक टू बैक कर रही हैं.

Advertisement
फातिमा सना शेख फातिमा सना शेख

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

आमिर खान के साथ फिल्म दंगल के साथ ही बॉलीवुड में शानदार डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस फातिमा सना शेख फिर कभी दंगल जैसी सफलता को नहीं दोहरा पाई हैं लेकिन ये साल उनके लिए करियर के लिहाज से काफी बेहतर साबित हो सकता है. दरअसल फातिमा इस साल 3 फिल्मों में काम कर रही हैं और वे इन फिल्मों की शूटिंग बैक टू बैक कर रही हैं.

Advertisement

फातिमा पिछले कुछ समय से रात-दिन लगातार काम कर रही हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, फिल्मों के लिए शूट करना बढ़िया अनुभव है. शेड्यूल लंबे होते हैं लेकिन सेट पर लोग काफी अच्छे हैं और इन फिल्मों में कई सीन्स काफी फनी हैं तो हम कई बार शूट के बीच हंसते रहते हैं. कभी-कभी शेड्यूल काफी लंबे हो जाते हैं लेकिन मुझे काम करना और बिजी रहना पसंद है.

कई स्टार्स के साथ काम कर रही हैं फातिमा

फातिमा इस साल तीन फिल्मों में नजर आएंगी. वे फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' में मनोज वाजपेयी के साथ काम कर रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं और ये एक फैमिली कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में फातिमा और मनोज के साथ ही दिलजीत दोसांझ भी नजर आएंगे. इसके अलावा फातिमा, अनुराग बसु द्वारा निर्देशित फिल्म लूडो में भी दिखेंगी. इस फिल्म की स्टारकास्ट काफी बड़ी है और फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी, रोहित सुरेश सर्राफ जैसे सितारे नजर आएंगे. ये एक एडवेंचर कॉमेडी फिल्म है. लूडो को बासु और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Advertisement

फातिमा के पास इसके अलावा भूत पुलिस नाम की फिल्म भी है. इस फिल्म को पवन कृपलानी ने लिखा और डायरेक्ट किया है और इस फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियो ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में सैफ अली खान और अली फजल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement