मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान की 11 साल की बेटी दीवा कुंदर की तस्वीर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. दरअसल, फोटो में फराह खान की छोटी सी बेटी बेहद मुश्किल योगासन करती दिखाई दे रही हैं. फोटो में दीवा को काफी फ्लेक्सिबिलीटी के साथ योगासन करते देखा जा सकता है.
फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी की फोटो साझा की है. फराह ने फोटो को कैप्शन दिया है, "Aaj ka yoga pose! #diva #contortionist.'
बता दें, सिर्फ 3 घंटे के अंदर फराह की इस फोटो पर 20 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. बॉलीवुड सितारों से लेकर फैंस तक दीवा की इस आर्ट से सभी काफी इंप्रेस हो रहे हैं.
मलाइका अरोड़ा ने भी फराह की फोटो पर कमेंट किया है, 'वाह मेरी बैलेरीना.' कमेंट के साथ मलाइका हार्ट इमोजी भी दी हैं. मलाइका के अलावा सोनाली बेंद्रे, रिया कपूर, महीप कपूर ने भी कमेंट कर तारीफ की है.
प्राउड मदर फराह खान अक्सर ही अपनी लिटिल प्रिंसेस दीवा के अलग-अलग योगासन की फोटो शेयर करती रहती हैं. फराह की बात करें तो वह जल्द ही रोहित शेट्टी के साथ फिल्म बनाने जा रही हैं, जिसका डायरेक्शन फराह करेंगी और प्रोड्यूस रोहित शेट्टी करेंगे. यह फिल्म म्यूजिकल एक्शन पर आधारित होगी.
बीते दिनों IANS को दिए एक इंटरव्यू में फराह ने बताया था कि उनके डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म की कास्टिंग अभी शुरू नहीं हुई है. फराह ने कहा था, 'हम अपनी ज्यादातर स्क्रिप्ट पूरी कर चुके हैं. अभी हमारे पास एक महीने का समय है. इसके बाद हम कास्टिंग शुरू करेंगे. इसमें म्यूजिक के साथ एक्शन होगा. यह पहले मेरी फिल्म है और उसके बाद रोहित की.'
aajtak.in