'लक्ष्मण' के मोनोलॉग को फैंस ने बताया एपिक, कार्तिक आर्यन से की तुलना

रामायण के दूरदर्शन पर फिर से टेलीकास्ट होने की वजह से वे भी चर्चा में आ गए हैं. शो के हर कलाकार की इन दिनों खोज की जा रही है. सुनील लहरी ने रामायण में लक्ष्मण के रोल को जीवंत कर दिया. सुनील लहरी की हंसी भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. फैंस ने उनकी स्माइल को किलर बताया है.

Advertisement
सुनील लहरी-कार्तिक आर्यन सुनील लहरी-कार्तिक आर्यन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

कार्तिक आर्यन की एक्टिंग के यूं तो सभी दीवाने हैं, वे अपने लंबे-लंबे मोनोलॉग की वजह से ज्यादा पॉपुलर हुए. कार्तिक को फैंस मोनोलॉग का मास्टर मानते हैं. लेकिन लगता है अब ये टैग कार्तिक आर्यन से छिनने वाला है. फैंस को लगता है कि रामायण के लक्ष्मण यानि सुनील लहरी मोनोलॉग बोलने में कार्तिक से ज्यादा एक्सपर्ट हैं.

कार्तिक आर्यन और सुनील लहरी में हो रही तुलना

Advertisement

दरअसल, टीवी पर उत्तर रामायण चल रही है. इसके लेटेस्ट एपिसोड में लक्ष्मण माता सीता का पक्ष लेते हुए गुस्से में लंबा मोनोलॉग बोलते हैं. वे सीता की सत्यता और पवित्रता भगवान राम को बताते हैं. सीता ने राम के लिए जो भी त्याग किए उनका जिक्र करते हैं. बस फिर क्या था तभी से लोग कार्तिक आर्यन और सुनील लहरी की तुलना कर रहे हैं. इंटरनेट पर सुनील लहरी छाए हुए हैं.

स्वयंवर शो करने का पछतावा, शहनाज गिल का कबूलनामा- जीत सकती थी बिग बॉस

बता दें, कार्तिक आर्यन ने अपनी ज्यादातार फिल्मों में लंबा मोनोलॉग सीक्वेंस किया है. प्यार का पंचनामा फिल्म में अपने इसी मोनोलॉग की वजह से कार्तिक आर्यन फैंस के दिलों में अपने लिए अलग जगह बनाने में कामयाब रहे थे. कार्तिक ने कोरोना वायरस पर भी मोनोलॉग बनाकर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था.

Advertisement

बंद हुआ शो पटियाला बेब्स, लीड एक्ट्रेस अशनूर कौर का ऐसा है रिएक्शन

वहीं बात करें सुनील लहरी की तो, रामायण के दूरदर्शन पर फिर से टेलीकास्ट होने की वजह से वे भी चर्चा में आ गए हैं. शो के हर कलाकार की इन दिनों खोज की जा रही है. सुनील लहरी ने रामायण में लक्ष्मण के रोल को जीवंत कर दिया. सुनील लहरी की हंसी भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. फैंस ने उनकी स्माइल को किलर बताया है. सोशल मीडिया पर लोग सुनील लहरी की एक्टिंग, लुक्स, एनर्जी और स्माइल सभी के दीवाने हो रखे हैं. बता दें, सुनील कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement