वीनस रिकॉर्ड्स और टेप्स एंड यूनाइटेड 7 के मालिक और बॉलीवुड प्रोड्यूसर चंपक जैन का निधन हो गया है. वे शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म 'जोश' और अक्षय कुमार, सैफ अली खान और शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर रह चुके हैं. माना जा रहा है कि उनका निधन ब्रेन हैमरेज होने के चलते हुआ है. बॉलीवुड और राजनीति जगत की हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
बॉलीवुड प्रोड्यूसर चंपक जैन के निधन पर एक्टर सोनू सूद ने ट्वीट के सहारे उन्हें याद किया है. सोनू ने लिखा, 'चंपक जैन जी के अचानक निधन की खबर को जानकर बेहद दुख हुआ. वे एक शानदार शख्सियत थे. उनके साथ मेरी काफी मधुर यादें रही हैं. रतन जी और गणेश जैन जी समेत वीनस परिवार के सभी लोगों के साथ मेरी प्रार्थनाएं हैं.'
इसके अलावा कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने लिखा, 'फिल्म प्रोड्यूसर चंपक जैन के जाने से बेहद दुखी हूं. वे मेरे अच्छे मित्र थे. मेरी उनके साथ काफी अच्छी यादें जुड़ी हैं. चंपक जी के साथ और वीनस ग्रुप के साथ मेरी संवेदनाएं जुड़ी हुई हैं.'
वही सिंगर मीका सिंह ने भी ट्वीट करते हुए लिखा - अपने दोस्त और वीनस म्यूजिक के मालिक चंपक जैन की मौत से बेहद दुखी और शॉक्ड हूं. वो एक बेहद अच्छे और हेल्पफुल इंसान थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.
इसके अलावा फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी ट्वीट कर चंपक जैन को श्रद्धांजलि दी है.
aajtak.in