दबंग, वॉन्टेड जैसी हिट फिल्मों के डायलॉग राइटर का निधन

सलमान की फिल्मों के डायलॉग्स और गाने लिखने वाले जलीस शेरवानी का निधन.

Advertisement
जलीस शेरवानी जलीस शेरवानी

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

बॉलीवुड के मशहूर डायलॉग राइटर जलीस शेरवानी का बीमारी के चलते निधन हो गया है. वह पिछले 2 साल से काफी बीमार चल रहे थे.

Photos: डॉ. हाथी को आखि‍री विदाई देने पहुंचे टीवी के ये सितारे

सलमान खान की ज्यादातर फिल्मों में डायलॉग लिखने वाले शानदार कलाकार जलीस शेरवानी ने 'वॉन्टेड', 'टाइगर जिंदा है' के 'गर्व', 'तुमको ना भूल पाएंगे', 'दबंग', 'दबंग 2', और 'हैलो ब्रदर' के गाने लिखे थे.

Advertisement

सलमान खान की फिल्मों के अलावा जलीस शेरवानी 'प्रतिघात', 'कनवरलाल', 'संग्राम', 'एक था राजा', 'माफिया' जैसी फिल्मों के डायलॉग लिखने के लिए मशहूर हुए. 'तुमको ना भूल पाएंगे', 'हम तुम्हारे हैं सनम', जैसी फिल्मों के लिए उन्होंने कई गाने लिखे और ये गाने काफी हिट रहे.

क्या सलमान की फिल्म 'भारत' को कटरीना ने बचाया?

जलीस शेरवानी उत्तर प्रदेश मे कासगंज के रहने वाले थे और वह फिल्म राइटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुक हैं.

जलीस कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, उनका पार्थिव शरीर कुछ देर में अस्पताल से उनके निवास पाटलिपुत्र, ओशिवारा, अंधेरी पश्चिम ले जाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement